रांची(RANCHI )- झारखंड बीजेपी का एक डेलिगेशन दिल्ली में चुनाव आयोग से मिलने जा रहा है.चुनाव आयोग में बाबूलाल मरांडी के अलावा कुछ अन्य विधायक भी होंगे. मतदाता सूची में कथित गड़बड़ी को लेकर यह डेलिगेशन चुनाव आयोग से मिलने जा रहा है. कुछ केंद्रीय नेता भी इस डेलिगेशन में शामिल हो सकते हैं.
भाजपा का डेलिगेशन क्या कहने जा रहा चुनाव आयोग से
भाजपा के एक डेलिगेशन चुनाव आयोग से मिलकर मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत करेगा. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में यह डेलिगेशन संथाल परगना क्षेत्र में कई विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि की शिकायत दर्ज करा कर उनकी जांच की मांग करेगा. इनमें से एक राजमहल विधानसभा क्षेत्र है. इस डेलिगेशन में राजमहल के भाजपा विधायक अनंत ओझा भी शामिल हैं.
विगत लोकसभा चुनाव में यह देखा गया कि राजमहल लोकसभा क्षेत्र के अधीन आने वाले कई विधानसभा क्षेत्र के अनेक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या संदिग्ध रूप से बढ़ गई है. 2019 की तुलना में 2024 में मतदाताओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि शक के दायरे में है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कथित रूप से बांग्लादेशी घुसपैठिये फर्जी दस्तावेज के आधार पर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने में सफल हो गए हैं. जिस कारण से यहां की डेमोग्राफी भी बदल रही है. रांची में भी भाजपा का डेलिगेशन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा था. अब दिल्ली में भी मुख्य चुनाव आयुक्त को इसकी जांच की मांग के साथ ज्ञापन सौंपा जाएगा.
4+