रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 38 सीटों के लिए आज (20 नवंबर) मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में 528 उम्मीदवार मैदान में हैं. 31 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी, वहीं अन्य बूथों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. चुनाव आयोग ने चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मतदान कर्मी मंगलवार को ही अपने केंद्रों पर पहुंच गए हैं.
इन इलाकों में हो रहा है मतदान
राजमहल, बोरियो (एसटी), बरहेट (एसटी), लिट्टीपाड़ा (एसटी), पाकुड़, महेशपुर (एसटी), शिकारीपाड़ा (एसटी), नाला, जामताड़ा, दुमका (एसटी), जामा (एसटी), जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर (एससी), पौड़ेयाहाट, गोड्डा, महागामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ (एससी), गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनक्यारी (एससी), सदरी, निरसा , धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली और खिजरी (एसटी).
4+