देवघर (DEOGHAR): देवघर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नारायण दास ने आरोप लगाया है कि राजद के समर्थक उन्हें जान से मारने की फिराक में है. दरअसल मोहनपुर प्रखंड के जोगिया गांव जा रहे नारायण दास के वाहन का पीछा इनोवा गाड़ी से किया गया. इनोवा पीछा ही नही कर रही थी बल्कि ओवरटेक कर आगे रुकी हुई थी. नारायण दास भयभीत होकर अपने ड्राइवर को वापस देवघर चलने को कहा. जैसे ही देवघर की ओर रवाना हुए वैसे ही इनोवा गाड़ी उनका पीछा करने लगी. देवघर के बाईपास रोड स्थित कैनरा बैंक के समीप कुछ लोगो को देखकर वे रुके तो वहाँ भी पीछा करने वाले आ गए. नारायण दास ने आरोप लगाया है कि गाड़ी से उतर कर मोहनपुर प्रमुख के पति रंजीत यादव,गठबंधन प्रत्याशी के प्रस्तावक के भाई राजेश यादव कुछ लोगो के साथ गाड़ी से उतर कर उनके साथ अभद्र व्यवहार करने लगे. भाजपा प्रत्याशी ने बताया कि इस घटना का साक्ष्य सीसीटीवी में देखा जा सकता है.घटना मंगलवार देर रात की है.
जिसके बाद नारायण दास ने एसपी को फ़ोन पर आपबीती बताई. एसपी ने उचित कार्यवाई का आश्वासन दिया. दो घण्टे से अधिक समय बीतने के बाबजूद कोई कार्यवाई नही होने पर सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है. भाजपा प्रत्याशी ने निर्वाचन अधिकारियों से इस घटना की जांच की मांग की है.
आपको बता दे कि कल, यानी 20 नवम्बर को देवघर में मतदान है, और ऐसे में इस घटना ने चुनावी माहौल को और भी गर्म कर दिया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है, ताकि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके. आपको बता दे कि दूसरे चरण का मतदान झारखंड में कुल 38 विधानसभा सीटों पर होना है. कुल मिलाकर देखें तो दूसरे चरण के मतदान में कुल 548 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है कल मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि किसकी सरकार झारखंड में बनानी है फिलहाल कल सुबह 7:00 से शाम के 5:00 बजे तक मतदान होगा हालांकि जो लाइन में लगे रहेंगे 6:00 तक मतदान कर सकते हैं. उसके बाद 23 नवंबर को झारखंड के विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आएगा फिलहाल इंतजार है आज रात का क्योंकि कल से झारखंड की जनता यह तय करेगी कि झारखंड में किसकी सरकार बनने वाली है.
4+