रांची(RANCHI): झारखंड नक्सलियों, राजनीतिक अस्थिरता और जंगल पहाड़ों की वजह से पूरे देश में जाना जाता था. लेकिन अब झारखंड को देखने का नजरिया पूरे देश में बदल रहा है. झारखंड के युवा खेल से लेकर बड़ी-बड़ी कंपनियों तक अपना नाम कमा रहे हैं. वहीं, यहां के कलाकार को भी अब प्लेटफार्म मिलने लगा है. आपको बता दें कि Netflix की कुछ समय पहले आई सीरीज Khakhi : The Bihar Chapter में जेएफटीए(JFTA) के लगभग 28 कलाकारों ने काम किया है. वहीं, सभी कलाकरों की तारीफ भी जमकर हो रही है.
शूटिंग भी झारखंड में हुई
बता दें कि कलाकारों के अलावा सीरीज की शूटिंग भी झारखंड में ही हुई है. वहीं, सबसे बड़ी बात ये है कि फिल्म की ज्यादातर शूटिंग झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाके में हुई है. इससे प्रभावित होकर कई और डायरेक्टर फिल्मों की शूटिंग के लिए झारखंड का चयन कर सकते हैं. इससे हमारे कलाकारों के साथ-साथ व्यापार में भी फायदा होगा.
ये कलाकारों ने किया है काम
आपको बता दें कि इस सीरीज में कई अहम किरदार झारखंड के ही कलाकारों ने निभाया है. वहीं, उनमें से कुछ कलाकार सात्विक सिन्हा, तनीषा उर्फ यम्मी, विक्की माधवन, अरुण सिंह, दीप्ति अग्रवाल, वर्षा रानी, निलेश कुमार, जायेद खान, नीरज कुमार, सौरभ मेहता और ऋषिकांत ने शानदार अभिनय कर लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है.
MS Dhoni मूवी की हो चुकी है झारखंड में शूटिंग
बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान और रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी पर बनी बायोपिक की शूटिंग भी रांची में हुई थी. बता दें कि उस फिल्म में धोनी की भूमिका में सुशांत सिंह राजपूत दिखे थे. वहीं, पत्नी साक्षी धोनी की भूमिका कियारा आडवाणी ने निभाया था और गर्लफेंड की भूमिका में दिशा पाटनी थी. फिल्म बॉक्सऑफिस में बड़ी हिट हुई थी.
4+