टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आपको शायद यह जानकर हैरानी होगी कि कोई लाट साहब जैसा पद यानी राज्यपाल का पद छोड़कर अपने घर जाना चाहता है. हां, यह बिल्कुल सच है.महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अपने राज्य उत्तराखंड लौटना चाहते हैं. आखिर ऐसा क्या हुआ कि महाराष्ट्र के राज्यपाल अपने पद पर परेशान हो गए हैं. दरअसल महाराष्ट्र के राज्यपाल ने हाल ही में शिवाजी महाराज पर जो बयान दिया उससे विवाद पनप गया है. उसके बाद से वे चारों तरफ से आलोचना के पात्र बने हुए हैं.
महाराष्ट्र में राज्यपाल के बयान की आलोचना तेज
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भी बयान दिया था जिस कारण उनकी आलोचना हुई थी. एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने शिवाजी महाराज पर राज्यपाल के बयान की तीखी आलोचना की. उन्होंने इस मामले पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संज्ञान लेने का आग्रह किया. सूत्रों के हवाले से खबर है कि भगत सिंह कोश्यारी पार्टी छोड़कर अपने राज्य उत्तराखंड लौटना चाहते हैं. इधर भाजपा भी राज्यपाल के कतिपय बयान को लेकर असमंजस की स्थिति में है. महाराष्ट्र में राज्यपाल के बयान की आलोचना तेज हो गई है.
4+