जहानाबाद(JAHANABAD): जहानाबाद जिले के कोर्ट एरिया के प्राइवेट रेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. जहां से 11 लड़कियों और 10 लड़के को गिरफ्तार किया गया है. मामला नगर थाना क्षेत्र के कोर्ट स्टेशन के पास ओमकारा रेस्ट हाउस और शिव सत्य रेस्ट हाउस का है. जहानाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार पांडे और नगर थाना प्रभारी निखिल कुमार के नेतृत्व में ये छापेमारी की गई है. मिली जानकारी के अनुसार दो रेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चल रहा था. उसकी सूचना मिलते ही जिला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार पांडे और नगर थाना प्रभारी निखिल कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जहां पुलिस ने 11 लड़कियां और 10 लड़के को धर-दबोचा. वहीं इस बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार पांडे ने बताया कि सभी लड़के-लडकियां अलग-अलग कमरे से आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इन दोनों रेस्ट हाउसों में अवैध रूप से बाहर से लड़कियों को बुलाकर गलत काम करवाया जाता है. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की है. जहां अलग-अलग कमरों में कई लड़कों के साथ कई लड़कियां को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और इसके साथ ही कई कमरों से आपत्तिजनक सामान को भी बरामद किया गया है.
4+