रोहतास(ROHTAS): जिले के डेहरी ऑन सोन में आज एक कार्यक्रम में भाग लेने आए जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्य्क्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी पर पर बड़ा हमला बोला है. हमला बोलते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी आरक्षण खत्म करने की साजिश में लगी हुई है. उसी का परिणाम है कि बिहार में नगर निकाय चुनाव पर रोक लगी है.
ज्ञात हो कि आज पटना हाईकोर्ट ने बिहार में हो रहे नगर निकाय चुनाव में आरक्षण मामले को लेकर के रोक लगा दी है. उसी के संदर्भ में पूछे गए सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैं तो पहले से ही कहता था लेकिन यह आरक्षण को लेकर चुनाव पर रोक लगना यह बीजेपी की साजिश है.
बीजेपी ने सरकार में रहते हुए कुछ क्यों नहीं किया
वहीं बीजेपी नेता सम्राट चौधरी के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार की जिद के चलते जल्दबाजी में चुनाव कराया गया, जिस पर हाईकोर्ट ने चुनाव पर रोक लगा दी है. उस संदर्भ में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह जिस समय चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई थी, तब उस समय बीजेपी भी जेडीयू के साथ थी. बीजेपी से तारकेश्वर प्रसाद उपमुख्यमंत्री थे तथा नगर विकास विभाग भी उन्हीं के पास था. तो उस समय उन्होंने कुछ क्यों नहीं किया?
4+