जमुई(JAMUI): बीते 29 सितंबर को कोर्ट में पेशी के दौरान एक अपराधी फरार हो गया था. अपराधी रामरतन पांडेय उर्फ ददवा पर कई संगीन मामले जिले के साथ झारखंड राज्य के विभिन्न थानों में दर्ज है. उसके फरार होने के बाद जहां जमुई पुलिस की काफी किरकिरी हुई. वहीं जिला पुलिस उसे पुन: गिरफ्तार करने के लिए सक्रिय हो गई. बीते दिन पुलिस को सूचना मिली कि ददवा पश्चिम बंगाल के कुल्टी इलाके में हैं और जमुई में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए गिरोह के सदस्यों के साथ योजना बना रहा है.
टीम बना कर चलाया गया छापेमारी अभियान
सूचना मिलते ही पुलिस ने जमुई आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर आरक्षी उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उसके गिरफ्तारी के लिए निकल पड़े और पश्चिम बंगाल पुलिस के सहयोग से इसके ठिकाने पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. जमूई एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि फरारी के बाद ददवा द्वारा करीब 20 मोबाइल सिम बदला गया. लेकिन, जमुई DIU की टीम की सर्विलांस पर वह हर समय रहा और पुलिस उसकी हर गतिविधि पर नजर रख रही थी. इसी का परिणाम है कि पुलिस को ये सफलता मिली. एसपी ने कहा कि इस गिरफ्तारी में शामिल सभी कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
4+