जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): महज कुछ दिनों में ही झारखण्ड विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड में राजनीति तेज हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने स्तर से चुनाव की तैयारियों मे जुट गई है, ताकि उनकी जीत सुनिश्चित हो सके है, तो इन सब से अलग लौहनगरी जमशेदपुर से एक तस्वीर सामने आयी है.जिससे झारखंड की राजनीति गरमा सकती है.
गोलम्बर के चारो तरफ महामहिम राज्यपाल रघुवर दास का पोस्टर लगाया गया है
आपको बताये कि एग्रीको गोलंबर के पास पूजा कमिटी की ओर से पुरे गोलम्बर और उसके चारो तरफ ओडिसा के महामहिम राज्यपाल रघुवर दास का पोस्टर लगाया गया है. वंही अगर पूर्वी के विधायक सरयू राय की बात करें तो एक्का दुक्का पोस्टर लगा है.स्थानीय लोगों का कहना है कि भले रघुवर दास आज ओडिशा के राज्यपाल बन चुके है, लेकिन पीछले 25 सालों तक वो यहां के विधायक रहे है. वहीं सीएम रहते हुए उन्होने क्षेत्र का चौतरफा विकास किया. इसलिए आज भी वो दिल में बसते है.
पढ़ें क्या कह रहे है लोग
वहीं क्षेत्र के लोगों का साफ कहना है कि रघुवर दास मुख्यमंत्री की छवि शहरवासियों के दिल पर है, जिसको लेकर आज भी रघुवर दास के चाहने वालों की कमी नहीं है. जिसका नजारा आप को यहां देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं शहर की जनता का आज भी चाह रघुवर दास ही है, इस चुनाव मे शहरवासी उन्हीं को चाह रहें है, लेकिन देखना है कि बीजेपी इस चुनाव मे किसको अपना प्रत्याशी बनाती है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+