दुमका(DUMKA): झारखंड की राजनीति के केंद्र बिंदु सोरेन परिवार के सदस्य अक्सर ताम झाम के साथ सड़कों पर नजर आते हैं. सुरक्षा कारणों से ही सही, हेमंत सोरेन हो या बसंत सोरेन ताम झाम में कोई कमी नहीं होती. लेकिन दुमका की सड़कों पर कभी कभी बिना ताम झाम के ही नजर आ जाते हैं. सीएम रहते भी हेमंत सोरेन शहर के चाय दुकान पर कुल्हड़ में चाय की चुस्की लेते नजर आते हैं तो विधायक बसंत सोरेन टोटो से नगर भ्रमण करते नजर आते हैं. रविवार की शाम दुमका की सड़कों पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.कभी पैदल तो कभी टोटो से बसंत सोरेन नजर आए. जब विधायक टोटो पर सवार हो तो कार्यकर्ता और अधिकारी भी टोटो की सवारी करते नजर आए.
लोगों की परेशानी को समझा, लिया टोटो से भ्रमण के फैसला
शारदीय नवरात्र का त्यौहार चल रहा है. खरीददारी करने लोगों की भीड़ उमड़ रही है. जनप्रतिनिधि होने के नाते विधायक बसंत सोरेन को शहर में स्थापित विभिन्न पूजा पंडाल और दुर्गा मंदिर का जायजा लेने रविवार की शाम निकल पड़े. बाजार में उमड़ी भीड़ की वजह से उनकी वाहन जिस मार्ग से गुजरती जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती.लोगों की परेशानी को देखते हुए विधायक ने सिंधी चौक के समीप गाड़ी पार्क कर पैदल और टोटो से भ्रमण के फैसला लिया। खुद भी खरीददारी की.
पूजा कमिटी के सदस्यों के साथ की बातें, समस्या को जाना
इस दौरान पैदल भ्रमण कर शहर का जायजा लिया तो टोटो से विभिन्न पूजा पंडाल पहुच कर पूजा कमिटी के सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया. इस दौरान शहर के पगला बाबा मंदिर, यज्ञ मैदान दुर्गा पूजा पंडाल औऱ धर्म स्थान मंदिर पहुचे. पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को जाना और समस्या के हर संभव समाधान का भरोसा दिया.
पूजा के दौरान ट्रैफिक प्लान पर जताया संतोष तो सफाई पर विशेष घ्यान देने का निर्देश
दुर्गा पूजा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे इस बाबत उन्होंने एसडीओ से जानकारी ली. व्यवस्था की जानकारी लेने पर उन्होंने भरोसा जताया कि लोगों को पूजा के दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या से जरूर निजात मिलेगी. नगर भ्रमण के दौरान सिंधी चौक के समीप नाला जाम होने और नाला का पानी सड़कों पर बहता देख उन्होंने नगर परिषद के पदाधिकारी को शीघ्र समस्या के समाधान का निर्देश दिया.
अधिकारी और कार्यकर्ता भी की टोटो की सवारी
विधायक के साथ एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, एसडीओ कौशल कुमार सहित अन्य अधिकारी और झामुमो के कार्यकर्ता भी टोटो से नगर प्रमाण करते नजर आए.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+