जमशेदपुर: परसुडीह अंचल कार्यालय की लापरवाही, स्कूली बच्चों को दी जानेवाली साइकिलों का नहीं किया गया वितरण, अब लग रहा है जंग

जमशेदपुर(JAMSHDPUR): जमशेदपुर के परसुडीह स्थित अंचल कार्यालय में भारी लापरवाही की तस्वीर सामने आई है. जिसको देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. जहां सरकार ने जो साइकिल स्कूल के बच्चों में वितरण करने के लिए भेजा था, उस साइकिल को अंचल कार्यालय में कबाड़ बनाया जा रहा है. नए-नए साइकिल के पार्ट्स अब बेकार हो रहे है, क्योंकि धीरे-धीरे सभी साइकिल के पार्ट्स में जंग लगना शुरू हो गया है. यही हाल रहा तो जिन बच्चों को देने के लिए से भेजा गया था, उनसे पहुंचने से पहले ही ये कचड़ा में चला जायेगा.
रखे रखे बर्बाद हो रही है साईकिल
जैसे ही आप अंचल कार्यालय में प्रवेश करेंगे पूछताछ केंद्र पर ही इन साइकिल के पार्ट्स को देखा जा सकता है, इतना ही नहीं दूसरे तल्ले पर जाएंगे वहां का भी यही हाल है. सभी तरफ सरकारी पैसा को बर्बाद किया जा रहा है. अब तो ये साइकिल बच्चों में वितरण करने योग्य भी नहीं बचा है.
पढ़ें मामले पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने क्या कहा
वहीं इस मामले पर राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन इस पर सख्त नजर आए, जैसे ही उन्हें यह जानकारी हुई कि लाखों के साइकिल के पार्ट्स बेकार पड़े है, तो उन्होंने कहा कि आप के माध्यम से यह जानकारी मिली है, इसकी जांच करवा कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा किसी भी हाल मे लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+