रांची-टाटा रोड पर भीषण सड़क दुर्घटना, एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

रांची (RANCHI): रांची-टाटा रोड पर मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हुआ. रांची से टाटा की ओर जा रही स्कार्पियो ने खड़ी ट्रक को पीछे से टक्कर मार दिया जिससे स्कार्पियो पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में चालक की स्टेयरिंग में फंसकर मौत हो गई. जबकि सामने बैठा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. वहीं अन्य चार सवार बाल बाल बच गए. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए रिम्स भिजवा दिया. जबकि शव और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर थाने ले आयी हैं. मृतक के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया.
4+