टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अब जमशेदपुर में वायरल फीवर और डेंगू के प्रकोप के बाद निपाह वायरस का भी खतरा बढ़ गया है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि टाटा जू में चमगादड़ों की संख्या सबसे ज्यादा है, जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पूर्वी सिंहभूम को नोटिस भेज कर अलर्ट कर दिया है. जिला सर्विलास विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए टाटा जू, वन विभाग और पशु विभाग को भी पत्र लिखा है. वहीं इस पत्र में लिखा गया है कि जमशेदपुर में संक्रमण फैलने का सबसे अधिक खतरा है, ऐसे में सभी को सावधान रहने की जरूरत है.
डेंगू के बाद निपाह वायरस का भी खतरा बढ़ा खतरा
वहीं आपको बता दें कि केरल में निपाह वायरस के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद अब जमशेदपुर में भी इसके फैलने की आशंका बढ़ चुकी है, इसके खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर चला गया है, टाटा जू और वन विभाग में चमगादड़ों की संख्या सबसे अधिक होने की वजह से इसके आसपास आनेवाले पर्यटक को जाने से मना किया गया है. वहीं आपको बताये कि सूअर से भी निपाह वायरस फैल सकती है इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है.
स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को किया अलर्ट
वहीं शहर के सभी निजी ओर सरकारी अस्पतालों को भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलर्ट किया गया है और निर्देश दिया गया है कि यदि निपाह वायरस से ग्रसित कोई भी मरीज यदि अस्पताल में इलाज के लिए आता है, तो इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को जरुर दिया जाए ताकि उसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग आगे के कदम उठा सके. वहीं अस्पतालों को आइसोलेशन वार्ड भी बनाने का निर्देश दिया गया, क्योंकि ये वायरस संक्रमित है और तेजी से एक आदमी से दूसरे में फैलता है इसलिए अलर्ट रहने की जरूरत है.
4+