धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बैंक मोड़ मुथूट फाइनेंस में हुए एनकाउंटर की जांच अब कोई स्वतंत्र एजेंसी करेगी . इस कथित एनकाउंटर में भूली का शुभम सिंह मारा गया था. मृतक की मां ने उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर कर इस एनकाउंटर को फर्जी बताया था. डॉक्टर प्रमोद कुमार सिंह पर जानबूझकर गोली मारने का आरोप लगाया था और मामले की जांच राज्य या केंद्र की किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराने की प्रार्थना की थी. हाई कोर्ट ने रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश दिया है कि आवेदन मिलने के 3 सप्ताह के भीतर झारखंड के डीजीपी इस पर निर्णय लेंगे.
हाईकोर्ट ने दिया आदेश
याचिकाकर्ता शुभम सिंह की मां शशि देवी ने पुलिस एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए बैंक मोड़ पुलिस के क्रियाकलापों को कठघरे में खड़ा किया था. मामले की जांच राज्य या केंद्र की दूसरी एजेंसी से कराने की प्रार्थना की थी. इस पर हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि याचिकाकर्ता के आवेदन पर 3 सप्ताह के भीतर डीजीपी इस पर निर्णय लेंगे. बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित मुथूट फाइनेंस में 7 सितंबर 2022 को डकैती के प्रयास के बाद कथित एनकाउंटर हुआ था. इस एनकाउंटर में भूली के शुभम सिंह मारा गया था. शुभम की मां ने रिट याचिका में कहा था कि बैंक मोड़ थाना प्रभारी डॉक्टर प्रमोद कुमार सिंह जानबूझकर एके-47 राइफल से उनके पुत्र के शरीर के विभिन्न भागों में गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसका नाम एनकाउंटर दे दिया था.जबकि यह एनकाउंटर था ही नहीं. यह फर्जी मुठभेड़ पुलिस ने तैयार किया.
मृतक की मां ने हाई कोर्ट में रिट याचिका दाखिल की थी
धनसार के गुंजन ज्वेलर्स में डकैती कांड के दो दिन बाद ही अपराधियों ने मुथूट फाइनेंस पर धावा बोला था. गन पॉइंट पर एक-एक कर कर्मचारियों को कब्जे में लिया और फिर डकैती का प्रयास किया. इसकी सूचना तुरंत बैंक मोड़ पुलिस को मिली. बैंक में पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और उसके बाद फायरिंग हुई .जिसमें एक की मौत हो गई .तीन लोग जीवित पकड़ लिए गए और दो लोग भाग गए थे. इस घटना में जो युवक मारा गया वह धनबाद के भूली का था. इसी मामले को लेकर मृतक की मां ने हाई कोर्ट में रिट याचिका दाखिल की थी.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+