टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बीते दिन हुए एक आतंकवादी हमले से पाँच जवान शहीद हो गए. शहीदों में हवलदार मंदीप सिंह, लांस नायक देबाशीष बस्वाल, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकृष्ण सिंह और सिपाही सेवक सिंह के नाम हैं. इस घटना का एक वीडियो सामने आया था जिसमे सेना की गाड़ी में आग लगते देखा गया था,वही इस मामले को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. एक बड़े आतंकी गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि इस हमले में आतंकियों ने करीब 50 राउंड फायरिंग की थी. जिसके बाद ग्रेनेड से हमला कर दिया. वही इस हमले की जिम्मेदारी PAFF ने ली है. एनआईए अब इस आतंकी हमले की जांच करेगी.
पूरे इलाके को किया गया सीज
इस मामले पर लगातार कार्यवाई जारी है. सीमावर्ती राजौरी और पुंछ जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है साथ ही घटनास्थल पर कड़ी सतर्कता बरती जा रही है. पूरे इलाके को सीज कर लिया गया हैं. वही सुरक्षा बलों ने एक जंगल की तलाशी शुरू कर दी है. इसी के साथ यातायात को भी रोक दिया गया है, और सभी को हिदायत दिया गया हैं कि सीज जगहों पर आवागमन ना करें. ड्रोन और एक्सपर्ट डॉग की मदद से घटनास्थल के आस-पास के सभी इलाकों में चेकिंग जारी है.
J&K | Bomb Disposal Squad and Special Operations Group (SOG) of police at the spot at Bhimber Gali in Poonch where five soldiers lost their lives in a terror attack yesterday.
— ANI (@ANI) April 21, 2023
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/8GRcspjYQN
किसने किया ये साजिश
पीएएफएफ जैश समर्थित आतंकी संगठन है. मिली जानकारी के अनुसार यह सामने आया है कि हमले की साजिश लश्कर और जैश ने रची थी. पुंछ हमला का मास्टरमांइड यही दोनों आतंकी संगठन के होने की बात सामने आ रही है. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि पीओके का रास्ते बड़ी घुसपैठ की पाकिस्तान तैयारी कर रहा है.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जताया दुख
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि वह बहादुर सैनिकों की शहादत से दुखी हैं. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, राष्ट्र के लिए उनकी सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.
4+