JAC 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की डेटशीट जारी, 3 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं


रांची (RANCHI): झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) ने साल 2026 के लिए 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 3 फरवरी से शुरू होंगी.
10वीं बोर्ड की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक ली जाएगी, जबकि 12वीं की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित होगी. बोर्ड ने सभी छात्रों से समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने और एडमिट कार्ड साथ लाने की अपील की है.
10वीं बोर्ड का टाइम-टेबल
तारीख विषय
3 फरवरी IIT व अन्य व्यावसायिक विषय
4 फरवरी हिन्दी (कोर्स A और B)
5 फरवरी वाणिज्य / संस्कृत
6 फरवरी उर्दू / बांग्ला / उड़िया
7 फरवरी सामाजिक विज्ञान
9 फरवरी विज्ञान
10 फरवरी संगीत
11 फरवरी गणित
13 फरवरी अंग्रेजी
14 फरवरी खड़िया / खोरठा / कुर्माली / नगपुरी / पंच परगनिया
16 फरवरी संस्कृत
17 फरवरी अरबी / फारसी / संथाली / मुंडारी / उरांव
18 फरवरी हिन्दी ‘A’ व अंग्रेजी ‘A’
20 फरवरी अनिवार्य कोर भाषा
23 फरवरी हिन्दी ‘B’ + मातृभाषा
12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम-टेबल
तारीख विषय
3 फरवरी व्यावसायिक विषय
4 फरवरी अर्थशास्त्र, मानव विज्ञान
5 फरवरी गणित / सांख्यिकी, व्यापार अध्ययन, लेखा
6 फरवरी भौतिकी
9 फरवरी जीवविज्ञान, बिजनेस स्टडीज, समाजशास्त्र
10 फरवरी भूविज्ञान, बिजनेस मैथ्स, भूगोल
11 फरवरी उद्यमिता, गृह विज्ञान
13 फरवरी दर्शनशास्त्र, रसायन
14 फरवरी इतिहास
16 फरवरी राजनीतिक विज्ञान
17 फरवरी मनोविज्ञान, कंप्यूटर साइंस
18 फरवरी अनिवार्य कोर भाषा
20 फरवरी संगीत
21 फरवरी ऐच्छिक भाषा
22 फरवरी अतिरिक्त भाषा
23 फरवरी अनिवार्य कोर भाषा (हिन्दी-A, अंग्रेजी-A)
यह पूरा समय सारणी छात्रों की सुविधा के लिए जारी की गई है ताकि वे अपनी तैयारी समय पर कर सकें. परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड करना और निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है.
4+