IAS विनय चौबे के ससुर और साले को ACB का समन, आय से अधिक संपत्ति मामले में बढ़ी जांच की रफ्तार


रांची (RANCHI): झारखंड भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने IAS विनय चौबे के ससुर सत्येंद्र नाथ त्रिवेदी और साले शिपिज त्रिवेदी को समन जारी किया है. दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या दोनों गुरुवार को ACB के सामने पेश होते हैं या नहीं, क्योंकि एजेंसी विनय चौबे की संपत्ति से जुड़े कई सवालों पर उनसे जवाब मांग सकती है.
IAS विनय चौबे पहले से ही शराब घोटाला, वन भूमि घोटाला और सेवायत भूमि घोटाला मामलों में आरोपी हैं. इसी बीच ACB ने उनके खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की है, जिसका नंबर 20/2025 है. इस एफआईआर में विनय चौबे के साथ उनकी पत्नी स्वप्न संचिता, नेक्सजेन कंपनी के मालिक विनय सिंह, उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह, विनय सिंह के साले शिपिज त्रिवेदी, शिपिज की पत्नी प्रियंका त्रिवेदी, और चौबे के ससुर सत्येंद्र नाथ त्रिवेदी को आरोपी बनाया गया है. सभी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1)(b), 13(2) और भारतीय न्याय संहिता की धारा 49 तथा 61(2) के तहत मामला दर्ज है.
ACB की शुरुआती जांच में सामने आया है कि इन सभी ने मिलकर विनय चौबे को आय से अधिक संपत्ति इकट्ठा करने और उसे छिपाने में मदद की. जांच में यह भी पता चला है कि अपनी नौकरी के दौरान विनय चौबे की कुल वैध आय 2.20 करोड़ रुपये है, लेकिन उनके और उनके करीबियों के खातों में कुल 3.47 करोड़ रुपये पाए गए। इसका मतलब है कि लगभग 1.27 करोड़ रुपये की संपत्ति संदिग्ध है, जो उनकी घोषित आय से करीब 53% ज्यादा है. ACB इस पूरे मामले की जांच तेज कर चुकी है और जल्द ही नए खुलासे हो सकते हैं.
4+