रांची(RANCHI): राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर 9 वें दिन भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. देश में अब तक की यह सबसे बड़ी रेड है. इस छापेमारी में अब तक 354 करोड़ से अधिक नगद विभिन्न ठिकानों से बरामद किए जा चुके हैं. नगद के अलावा करीब तीन बैग आभूषण भी मिल चुके हैं. इस मामले में अब एक नया एंगल जुड़ रहा है. भाजपा धीरज साहू के ठिकानों से बरामद पैसे का लिंक उग्रवादियों से भी जोड़ रही है. साथ ही इस पूरे मामले की जांच सीबीआई, ED और NIA से कराने की मांग करने लगी है.
दरअसल धीरज साहू के रांची,लोहरदगा और ओडिसा के करीब छह ठिकानों पर एक साथ आयकर विभाग ने दबिश बनाया था. इस छापेमारी में अब तक ओडिसा से सिर्फ 350 करोड़ नगद बरामद किए गए. जिस अलमीरा को अधिकारियों ने खोला उसमें पैसे भरे मिले. इसके बाद यह खबर पूरे देश में आग की तरह फैल गई. हर तरफ इस नगद पर लोग सवाल पूछने लगे की आखिर यह पैसा किसका है, और कहाँ से आया. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने सोशल साइट पर पोस्ट लिख कर चुटकी लिया था. उन्होंने लिखा था की “पाई पाई लौटानी पड़ेगी यह मोदी की गारंटी है” इस पोस्ट के बाद से भाजपा और आक्रामक हो कर कांग्रेस से सवाल पूछने लगी.
इस बीच अब प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शहदेव ने इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई और ईडी के साथ साथ एनआईए से कराने की मांग कर रहे है. एक चैनल में डिबेट के दौरान प्रतुल ने कहा कि देश में कांग्रेस के नेताओं ने लूट मचा कर रखा है. जहां छापेमारी होती है सिर्फ नोटों की गड्डी बरामद हो रही है. अब धीरज साहू के ठिकानों से जिस तरह से नगद पैसे मिल रहे हैं. यह पैसा किसका है अब तक कुछ साफ नहीं है.लेकिन शक है कि इस पैसे का लिंक उग्रवादियों से भी जुड़ सकता है. इस लिए इसकी जांच एनआईए से कराना बेहद जरूरी है.
फिलहाल अब आरोप प्रत्यारोप तो अभी लंबे समय तक चलने वाला है. जब तक छापेमारी खत्म ना हो कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगी.रेड पूरी होने के बाद धीरज साहू को आयकर समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाएगी. उसके बाद फिर पैसा किसका है क्या धीरज साहू दलील देते है. यह देखने वाली बता होगी. अबतक ना धीरज साहू और ना ही आयकर विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. पूरे प्रकरण से पर्दा एक से दो दिनों में उठने की संभावना है.
4+