iphone के AI फीचर्स ने फिर कर दी गड़बड़ी, बुजुर्ग महिला को भेज दिया गालियों से भरा मैसेज

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : एंड्रॉइड स्मार्टफोन से लेकर iPhone तक में AI फीचर्स मिल रहे हैं. लेकिन Apple के लिए ये AI फीचर्स एक मुसीबत बन गई है. AI फीचर की गड़बड़ी के कारण एक बार फिर एप्पल को शर्मिंदा होना पड़ रहा है. दरअसल, स्कॉटलैंड की 66 वर्षीय महिला को उनके आईफोन में एक गालियों और आपत्तिजनक बातों से भरा एक मैसेज आया. महिला को ये मैसेज एक कार गैरेज द्वारा AI फीचर का इस्तेमाल कर भेजी गई थी. लेकिन AI फीचर में गड़बड़ी होने के कारण मैसेज में गालियां और अभद्र बातें जोड़ दी गई थी.
बता दें कि, 66 वर्षीय महिला का नाम लुईस लिटलजॉन है. लुईस के आइफोन में मदरवेल के लुकर्स लैंड रोवर गैरेज से एक मैसेज आया. लुईस ने जब मैसेज देखा तो उसमें गालियां और आपत्तिजनक बातें पूछी गई थी. जिसके बाद लुईस ने इस मैसेज को स्कैम समझा और इसे मजाक में लिया. लेकिन बाद में मैसेज के जिप कोड को देख कर लुईस को समझ आया की यह मैसेज एक गैरेज से भेजा गया है.
दरअसल, लुईस लिटलजॉन ने कुछ समय पहले मदरवेल के लुकर्स लैंड रोवर गैरेज से एक कार खरीदी थी. ऐसे में लुकर्स लैंड रोवर गैरेज की तरफ से लुईस को फिर से कार खरीदने के लिए मैसेज भेजा गया था. यह मैसेज Apple के AI वॉइस-टू-टेक्स्ट के इस्तेमाल से बना था. लेकिन फीचर में गड़बड़ी होने के कारण मैसेज में गालियां (पीस ऑफ Sh*&t) जुड़ गई.
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब Apple को अपने AI टूल के कारण शर्मिंदा होना पड़ा है. कुछ दिनों पहले ही Apple के AI स्पीच-टू-टेक्स्ट फीचर को लेकर कई आइफोन यूजर्स ने शिकायत की थी. जिसके बाद कंपनी ने कहा था कि वे अपने AI स्पीच-टू-टेक्स्ट फीचर्स को बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं.
4+