टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला आज गुवाहाटी में खेला जायेगा. बता दें कि भारत के लिए साल 2023 का यह पहला वनडे मुकाबला होने वाला है. इस मुकाबले को भारत हर हाल में जीतना चाहेगी. बता दें कि मैच दोपहर 2.30 बजे खेला जायेगा. दरअसल, इस साल के अक्टूबर-नवंबर में ही वनडे विश्व कप भारत में खेला जायेगा. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम ने अपने सबसे बेहतरीन टीम उतारा है. ऐसे में यह सीरीज विश्व कप के लिए काफी अहम मानी जा रही है.
विश्व कप के लिए तैयारी शुरू
बता दें कि यह सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम है, क्योंकि इस सीरीज में भारत ने अपनी सबसे बेहतरीन टीम को जगह दी है. रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली और केएल राहुल को टीम में जगह दी गई है. ऐसे में यह टीम को विश्व कप की तैयारी के लिए काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि विश्व कप भारत में ही खेला जाना है और इसी साल के अंत में खेला जायेगा.
श्रीलंका पर भारी भारत का रिकार्ड
भारत और श्रीलंका के बीच 19 वनडे सीरीज खेली गई है, जिसमें भारत का स्कोर काफी अच्छा है. 19 में से 14 सीरीज पर भारत ने जीत दर्ज की है. वहीं, दो सीरीज पर श्रीलंका को जीत मिली थी, इसके अलावा 3 सीरीज ड्रा रहा था. ऐसे में पुराने सीरीज के हिसाब से देखें तो भारत, श्रीलंका पर काफी हद तक भारी है.
दोनों टीमें इस प्रकार
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (c), केएल राहुल (wk), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, इशान किशन, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
श्रीलंका टीम : कुसल मेंडिस (wk), दसुन शनाका (c), पाथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, चमका करुणारत्ने, महेश थिक्षणा, दिलशान मदुशंका, लाहिरू कुमारा, एशेन बंडारा, नुवानिडु फर्नांडो, प्रमोद मदुशन, दुनिथ वेल्लालेज, कसुन राजिथा, जेफरी वांडरसे, सदीरा समरविक्रमा
4+