टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अफगानिस्तान ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आदेश जारी किया है. यहां पर तालिबानी शासन है.तालिबानी शासन ने प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की शिक्षा की इजाजत दी है. तालिबानी शासन ने पहले बच्चों की शिक्षा पर प्रतिबंध लगा दिया था. अंतरराष्ट्रीय दबाव और आलोचना के कारण छठी कक्षा से नीचे की लड़कियों को पढ़ाई करने का अधिकार दिया है.यह अधिकार पहले छीन लिया गया था. इससे संबंधित शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने को कहा गया है. तालिबान के शिक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है. लेकिन विश्वविद्यालय स्तर पर लड़कियों के पठन-पाठन पर प्रतिबंध जारी है. जब से अफगानिस्तान में तालिबान का कट्टर शासन आया है तभी से विश्वविद्यालय में लड़कियों की शिक्षा पर ग्रहण लग गया है. इतना ही नहीं महिलाओं को उच्च शिक्षा लेने पर रोक लगा दी गई जबकि तालिबान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से यह वादा किया था कि वह महिलाओं और अल्पसंख्यकों के अधिकार की रक्षा करेगा. अफगानिस्तान में तालिबानी शासन अगस्त 2021 में आया था. लेकिन उसके बाद से धीरे-धीरे महिलाओं पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. नौकरी करने वाली महिलाओं को सर से लेकर पांव तक भरा पूरा कपड़ा पहनने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा कहीं भी अकेले जाने पर प्रतिबंध है किसी रिश्तेदार के यहां भी वह किसी पुरुष के साथ ही जा सकती है. तालिबान शासन के इस रवैया के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र संघ ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और महिलाओं की शिक्षा पर प्रतिबंध को अन्यायपूर्ण बताया था. यूरोप के कई देश अमेरिका फ्रांस इंग्लैंड भारत समेत दर्जनों देशों ने अफगानिस्तान कि तालिबानी सरकार के इस तानाशाही रवैया की कड़ी आलोचना की है.
4+