T-20 World Cup 2022 : भारत ने जिम्बाब्वे को टी-20 विश्व कप के आखिरी सुपर-12 मुकाबले में पड़खनी दी. भारत ने इस मुकाबले को आसानी को 71 रन से जीत लिया. इस जीत के साथ ही भारत अपने ग्रुप के टॉप पर पहुंच गई. इस मुकाबले में भारत ने शुरूआत से ही पकड़ बनाई रखी. भारत की ओर से केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं, गेदबाजों ने भी विपक्षी टीम को शुरूआती झटके दिए और टीम को शानदार शुरूआत दिलाई.
ग्रुप के टॉप पर पहुंची भारतीय टीम
बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ इस जीत के साथ ही भारत अपने ग्रुप के टॉप पर पहुंच चुकी है. भारत के कुल आठ प्वाइंट हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर पाकिस्तान है, जिसके कुल छह अंक हैं. दरअसल, भारत ने सुपर-12 के पांच मुकाबलों में से चार में जीत हासिल की थी. भारत केवल एक मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हारा था.
सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगी भिड़त
इस जीत के बाद अब भारत को अपना सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलना होगा. दरअसल, भारत अपने ग्रुप के टॉप पर है इसलिए अब उसे सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलना होगा. वहीं, अगर भारत यह मुकाबला हार जाता तो उसे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के साथ खेलना पड़ता. बता दें कि भारत अपना सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड में भारतीय समयानुसार 1:30 बजे खेलेगी.
कैसा रहा था भारत और जिम्बाब्वे वाला मैच
सुपर-12 का आखिरी मैच भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ रविवार को खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान में 186 रन बनाए. वहीं, रनों का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और टीम ने बिना रन बनाए पहला विकेट खो दिया. वहीं, दो रन के स्कोर में जिम्बाब्वे को दूसरा झटका लगा. खराब शुरूआत के कारण जिम्बाब्वे पूरे बीस ओवर भी नहीं खेल सकी और 18वें ओवर में ही ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से सबसे ज्यादा अश्विन ने तीन विकेट झटके.
4+