पटना(PATNA): बिहार में दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के रिजल्ट का एलन हो चुका है. मोकामा से राजद प्रत्याशी नीलम देवी ने बाजी मारी तो वहीं गोपालगंज से बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी ने जीत हासिल की. उपचुनाव के परिणाम के बाद सुशील मोदी ने महागठबंधन के ऊपर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि गोपालगंज में महागठबंधन को जनता ने नकार दिया. नीतीश कुमार लालू के साथ थे फिर भी नहीं जीत पाए. भाजपा के आधार वोट में सेंध नहीं लगा पाए. लव - कुश एवं EBC ने एकमुश्त वोट भाजपा को दिया. मोकामा और गोपालगंज ने बता दिया की JDU का आधार वोट अब भाजपा के साथ है.
उन्होंने आगे कहा कि मोकामा की जीत बाहुबली अनंत सिंह की जीत है न की लालू - नीतीश की. 2020 में अनंत 35 हज़ार से JDU से जीते थे. इस चुनाव में नीतीश अनंत के साथ थे फिर भी क़ेवल 16 हज़ार से जीते. 7 चुनाव में 6 बार अनंत सिंह जीते चाहे पार्टी कोई भी हो.
अनंत के गढ़ में 62,758 वोट लाना बीजेपी की बहुत बड़ी उपलब्धि
उन्होंने कहा कि भाजपा पहली बार चुनाव लड़ रही थी. फिर भी अनंत के गढ़ में 62,758 वोट लाना बहुत बड़ी उपलब्धि है. JDU के वोटर ने बड़ी संख्या में भाजपा को वोट दिया.
बता दें कि नीलम देवी ने करीब 17 हजार वोटों से यह चुनाव जीत लिया. नीलम देवी ने प्रत्येक राउंड में भाजपा प्रत्याशी सोनम देवी पर बढ़त बनाई रखी. दूसरे राउंड की गिनती में 3 हजार 944 वोटों से आगे चल रही थी, जो सातवें राउंड में 9 हजार से ज्यादा बढ़त बना ली थी. आठवें राउंड में राजद प्रत्याशी ने 10 हजार 684 वोटों की बढ़त बना ली थी. इसके बाद 21वें राउंड तक उन्होंने लगातार बढ़त बनाई रखी.
4+