टीएनपी डेस्क: अफ्रीका में दहशत फैलाने के बाद मंकीपॉक्स (Mpox) अब धीरे धीरे अन्य देशों में भी अपना पांव पसार रहा है. भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी मंकीपॉक्स (Mpox) से संक्रमित लोगों की संख्या 4 हो गई है. वहीं, अपने आसपास के देशों में बढ़ रहे इस खतरे को देखते हुए देश में केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है. केंद्र सरकार ने सभी एयरपोर्ट, बॉर्डर पर एहतियात बरतने का निर्देश जारी कर दिया है. खासकर बांग्लादेश और पाकिस्तान से सटे बॉर्डर पर अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों में मंकीपॉक्स के लक्षणों को लेकर सतर्क रहने के लिए आदेश दिया गया है. बाहर से आने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों में संदिग्धों की आरटी-पीसीआर और नेजल स्वैब जांच करने का आदेश दिया गया है.
दिल्ली के तीन बड़े अस्पतालों को बनाया गया नोडल सेंटर
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी अलर्ट मोड पर काम कर रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने राजधानी दिल्ली के तीन बड़े अस्पतालों (सफदरजंग, राम मनोहर लोहिया, और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज अस्पताल) को नोडल सेंटर बनाया है. इन तीनों अस्पतालों में इमरजेंसी और आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सभी राज्य सरकारों को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. साथ ही मंकीपॉक्स के मरीजों के लिए अपने यहां एक अस्पताल चिन्हित करने का निर्देश दिया है.
दूसरी बार इमरजेंसी घोषित
बता दें कि, अफ्रीका के 10 देश मंकीपॉक्स की चपेट में आ चुके हैं. ये मंकीपॉक्स वायरस तेजी से दूसरे देशों में भी फैल रहा है. जिसे देखते हुए ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा इस वायरस को ग्लोबल पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है. साल 2022 के बाद ये दूसरी बार है जब WHO ने इस वायरस को इमरजेंसी घोषित किया है. जब साल 2022 में यह वायरस फैला था तब करीब 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आए थे और 116 देशों में यह वायरस फैला हुआ था. जिसमें भारत भी शामिल था.
4+