टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच एक मार्च से खेला जाना है. उस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर कोहनी में फ्रैक्चर के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. वो सिडनी वापस जाएंगे, जहां वो अपना इलाज कराएंगे. वहीं बताया जा रहा है कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में वॉर्नर वापस टीम में शामिल हो सकते हैं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी जानकारी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को एक बयान में जानकारी देते हुए कहा कि डेविड वार्नर भारत के टेस्ट दौरे से बाहर हो गए हैं और स्वदेश लौट आएंगे. वार्नर को दिल्ली में दूसरे टेस्ट में कोहनी पर चोट लगी थी और हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया था. आगे के अससेस्मेंट के बाद उन्हें ठीक होने के लिए कुछ समय की आवश्यकता होगी, जिसके कारण वो टेस्ट सीरीज में भाग नहीं ले पाएंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि वह टेस्ट सीरीज़ के बाद तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भारत लौटेंगे."
भारत सीरीज में 2-0 से आगे
बता दें कि भारत इस टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे है. ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने 6 विकेट से हरा दिया. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से एक रन पीछे रह गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे. जिसके जवाब में भारतीय टीम 262 रन ही बना सकी. लेकिन दूसरी पारी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 113 रनों पर ऑल आउट कर दिया और 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. रवींद्र जडेजा ने इस मैच में 11 विकेट झटके, पहली पारी में जहां उन्होंने 4 खिलाड़ियों को आउट किया तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 7 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा.
वहीं सीरीज के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों को बड़ी शिकस्त दी थी. इस मैच में रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली थी. वहीं अश्विन और जडेजा ने काफी शानदार गेंदबाजी की थी. पहले मैच में भी रवींद्र जडेजा ही प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे.
4+