टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हिमाचल प्रदेश चुनाव (Himachal Pradesh Election 2022) के लिए भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है. संकल्प पत्र बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिमला में जारी किया. इस दौरान प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सुरेश कश्यप, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे.
बता दें कि घोषणा पत्र आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जारी किया गया है. यह संकल्प पत्र 11 प्रतिबद्धताओं पर आधारित है. इसमें बीजेपी सरकार ने राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लाने की भी बात कही गई है.
ये हैं 11 प्रतिबद्धताओं पर आधामरित संकल्प पत्र
- हिमाचल प्रदेश में समान नागरिक संहिता लाया जाएगा. इसके लिए एक्सपर्ट्स की एक कमेटी बनाई जाएगी.
- 8 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे.
- सभी गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ा जाएगा
- बुनियादी ढांचे और परिवहन के विकास के लिए भाजपा शक्ति नामक कार्यक्रम शुरू करेगी. इससे धार्मिक मंदिर और स्थानों को सड़कों से जोड़ा जाएगा.
- शहीद सैनिकों के परिजनों की सहायता राशि बढ़ाएंगे
- 12वीं कक्षा में टॉप करने वाली छात्राओं को ढाई हजार रुपए हर महीने स्कॉलरशिप दी जाएगी. जो कि ग्रेजुएशन तक जारी रहेगी.
- हिम स्टार्टअप योजना लेकर आएंगे, युवाओं के लिए 900 करोड़ रुपये के कोष के साथ स्टार्टअप इकाई शुरू की जाएगी.
- सेब पैकेजिंग पर राज्य सरकार द्वारा 12 फीसदी अतिरिक्त जीएसटी का भुगतान किया जाएगा
- प्रदेश में 5 नए मेडिकल कॉलेज-मोबाइल क्लीनिक वैन होंगे दोगुना
- हर जिले में 2 गर्ल्स हॉस्टल बनाएंगे. जो बेटियां हायर एजुकेशन करना चाहेंगी, उन्हें इसमें मदद मिल सकेगी.
- वक्फ संपत्तियों का सर्वे किया जाएगा. अवैध उपयोग पर रोक लगेगी.