वैशाली(VAISHALI): शिक्षा विभाग की डिप्टी डायरेक्टर विभा कुमारी के यहां आर्थिक अपराध इकाई ने छापेमारी की है. राज्य में अलग-अलग ठिकानों पर ये छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि आय से अधिक सम्पति को लेकर आर्थिक अपराध इकाई ने ये छापेमारी की है. हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नही की गई है. फिलहाल आर्थिक अपराध इकाई की टीम के द्वारा आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की गई है. छापेमारी डिप्टी डायरेक्टर के मुजफ्फरपुर, पटना और वैशाली स्थित ठिकानों पर की गई है. तीनों ठिकानों पर एक साथ छापेमारी चल रही है.
सुबह-सुबह टीम ने की छापेमारी
आर्थिक अपराध इकाई की टीम सुबह-सुबह अचानक उप निदेशक विभा कुमारी के वैशाली के जतकौली धरमपुर स्थित पैतृक आवास पर पहुंच गई और छापेमारी शुरू करने लगी. बताया जा रहा है गुप्त सूचना के आधार पर टीम ये छापेमारी कर रही है. टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि उप निर्देशक उच्च शिक्षा बिहार पटना के द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित की जा रही है. इसके बाद टीम ने इसकी जांच की, जिसे टीम ने सही पाया. तब जाकर टीम छापेमारी करने पहुंची है.
4+