टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ट्विटर के नए बॉस और सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) का हिंदी और भोजपुरी में एक ट्वीट काफी वायरल रो रहा है. इस ट्वीट को लाखों लोग रिट्वीट कर चुके हैं. इस पर मीम्स भी बनना शुरू हो चुका है. कई लोग कह रहे हैं कि Elon Musk का अकाउंट हैक हो गया है तो कई कह रहे हैं कि ट्विटर ही हैक हो गया है. दरअसल, ये शक और सवाल लाजमी भी है क्योंकि ट्वीट हिंदी और भोजपुरी में हो रहे हैं.
क्या हिंदी और भोजपुरी सीख गए मस्क?
मस्क का ट्वीट वायरल होते ही लोग तरह-तरह की बातें करने लगें. वहीं, कई लोगों का कहना है कि मस्क ने रातों-रात हिंदी और भोजपुरी सीख ली. तो कई कह रहे हैं कि सपने में उन्हें ये दिखा होगा.
जानिए क्या है पूरा खेल
दरअसल, ये सारा कंफ्यूजन ट्विटर यूजर iawoolford की वजह से हुआ है. उसने ट्विटर पर अपना नाम बदलकर एलॉन मस्क कर दिया है. यूजर ने ना सिर्फ नाम बदला बल्कि अपनी DP और कवर फोटो तक वही लगाई है, जो एलॉन मस्क के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लगी है. इसलिए ये सारा कंफ्यूजन खड़ा हुआ और लोगों को लगने लगा कि मस्क हिंदी और भोजपुरी सीख गए. किसी ने कहा अकाउंट हैक हो गया. बता दें कि एलॉन मस्क के आधिकारिक ट्विटर हैंडल का यूजर नेम Elonmusk है. उन्होंने ट्विटर को जून 2009 में जॉइन किया है, जबकि जिस यूजर ने कंफ्यूजन फैलाया उसने ट्विटर जनवरी 2011 में जॉइन किया है.
मस्क ने शुरू कर दी है कर्मचारियों की छटनी
एलॉन मस्क ने ट्विटर की कमान संभालते ही कर्मचारियों की छटनी शुरू कर दी है. उन्होंने सबसे पहले CEO पराग अग्रवाल, CFO नेड सेगल और पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को निकाल दिया था. जिसके बाद वो खुद सीईओ बन गए. इतना ही नहीं ट्विटर से कई और कर्मचारियों को निकालने की बात भी चल रही है. कंपनी ने घाटे का हवाला देते हुए कर्मचारियों की छटनी शुरू कर दी है.
4+