रांची (RANCHI) : झारखंड में एटीएस एक बार फिर कुख्यात अपराधी अमन साहू पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड एटीएस जेल में बंद अमन साहू की सारी चल-अचल संपत्ति के साथ अलग-अलग जगहों पर किए गए निवेश का ब्योरा भी जुटा रही है. इसके साथ ही एटीएस अमन साहू की मां किरण देवी, पिता निरंजन प्रसाद साहू समेत उसके भाई के नाम पर खरीदे गए जमीन की जानकारी जुटाने में जुट गई है. इसके लिए एटीएस ने पांच जिलों के निबंधन कार्यालय से जानकारी मांगी है.
यह भी पढ़ें
इन जिलों में है अमन साहू की संपत्ति
मिली जानकारी के अनुसार एटीएस अमन साहू की जिस संपत्ति का डाटा खंगाल रही है, उनमें रांची, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा और लातेहार शामिल है. कयास यह लगाए जा रहे है कि अमन साहू गैंग को कमजोर करने के लिए एटीएस उसकी सारी संपत्तियों को जब्त कर कार्रवाई कर सकती है.
जेल में रहकर चला रहा था अपना गैंग
बता दें कि हाल ही में अमन साहू को दुमका जेल से चाईबासा जेल शिफ्ट किया गया है. उस दौरान यह जानकारी निकल कर सामने आ रही थी कि वह जेल में रहते हुए अपना गैंग चला रहा था और कारोबारियों को टारगेट कर उनसे लेवी वसूल रहा था औऱ ना देने पर जान से मारने की धमकी देता था. उसके रडार में राँची, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा और लातेहार जिलों के कई कोयला कारोबारी थे.
4+