रांची (RANCHI) : झारखंड में एटीएस लगातार बड़ी कार्रवाई कर कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर रहा है. हाल ही में एटीएस ने अमन साहू के चल-अचल संपत्ति की जानकारी निबंधन कार्यालय से मांगी है, ताकी उसके संपत्ति को जब्त किया जा सके. इसी बीच एटीएस को एक औऱ बड़ी सफलता हाथ लगी है. एटीएस ने अमन श्रीवास्तव गैंग का कुख्यात अपराधी मोहम्मद उर्फ नेपानी को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद को एटीएस ने अरगोड़ा रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है.
एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज
बता दें कि लंबे समय से एटीएस को मोहम्मद की तलाश थी लेकिन हर बार वह एटीएस को चकमा देकर भाग जाता था. उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले रांची समते राज्य के अलग-अलग जिलों में दर्ज है, जिसमें कारोबारियों से पैसे की मांग करना समेत धमकी देना शामिल है. मुल रूप से मोहम्मद रांची के खलारी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. बता दें कि एटीएस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहम्मद उर्फ नेपानी रांची के अरगोड़ा रेलवे स्टेशन के पास रुका हुआ है. सूचना के बाद एटीएस ने मामले की जानकारी ली तो पाया की मोहम्मद के कुछ रिश्तेदारों की स्थिति सामने आई. जिसके बाद एटीएस को विश्वास हो गया कि मोहम्मद रेलवे स्टेशन के समिप कही रह रहा है. इसके बाद एटीएस ने उसे घर के गिरफ्तार किया गया.
एटीएस को दे चुका था चकमा
मिली जानकारी के अनुसार 17 जनवरी 2022 को एटीएस की टीम ने राज्य भर में अमन श्रीवास्तव गिरोह के अपराधियों के खिलाफ बड़ी छापेमारी की थी. एटीएस की टीम उस दौरान सादे लिबास (सिविल ड्रेस) में धूम कर अपराधियों पर नकेल कस रहा था. उस दौरान एटीएस ने मोहम्मद उर्फ नेपानी को गिरफ्तार किया था. लेकिन अधिकारियों के सादे लिबास का फायदा उठा कर मोहम्मद ने वहां से भाग निकला था. तब से एटीएस को उसकी तलाशी थी, लेकिन कल देर रात उसे एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया.
4+