पटना(PATNA): लोक आस्था के महापर्व में हिंदू के साथ-साथ मुस्लिम भी सहभागी बन रहे हैं और सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल पेश कर रहे हैं. इसी का उदाहरण पटना से सामने आया है. जब पटना पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल सड़कों की सफाई के लिए सड़कों पर उतरे तो उनके साथ मुस्लिम संप्रदाय के लोग भी सड़कों की साफ सफाई करते नजर आए. जहां सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि यह पर्व हिंदू नहीं मुस्लिम भी अब मनाने लगे हैं और यही हमारे देश की खूबसूरती है कि सांप्रदायिक सद्भाव के साथ सब लोग पर्व त्यौहार मनाते हैं.
लोक आस्था महापर्व छठ का आज यानी रविवार को तीसरा दिन है. व्रती आज अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य देंगे. वहीं, कल छठ पूजा के आखिरी दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, जिसके बाद व्रती हवन और पारण करेंगे. छठ घाट पर अर्घ्य को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सूर्य देवता को अर्घ्य देने के लिए कई व्रती गंगा तट पर पहुंचते हैं तो कई लोग अपने घरों के छठ पर ही अर्घ्य देते हैं.
4+