पटना(PATNA): पटना के लिए दुर्गा पूजा हमेशा से खास रहा है. यहां के पंडाल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहते हैं. इस बार दो साल के बाद भव्य पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. कई जगह पंडालों को देश के प्रमुख मंदिरों का रूप दिया जा रहा है. इस बार पटना के लोगों को डाक बंगला चौराहे पर दुर्गा पूजा में इंडोनेशिया का प्रसिद्ध प्रम्बनन मंदिर देखने को मिलेगा. नवयुवक दुर्गा पूजा समिति ट्रस्ट ने आज पटना के डाकबंगला चौराहा पर मंदिर प्रांगण में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया. नवयुवक दुर्गा पूजा समिति ट्रस्ट के सचिव संजीव धोनी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पिछले 2 सालों से कोरोना महामारी की वजह से पूजा में उल्लास देखने को नहीं मिला था. मगर इस बार हमारे तरफ से भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन पटना के डाकबंगला चौराहा पर किया जा रहा है. समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस बार पूजा का स्वरूप हर बार से अलग होगा. पश्चिम बंगाल से आए कारीगर लगातार दिन-रात एक कर मंदिर को भव्य रूप देने में लगे हुए हैं. वहीं मां की प्रतिमा का स्वरूप भी इस बार अलग होगा. मां की प्रतिमा का निर्माण इको फ्रेंडली मटेरियल से किया जा रहा है.
4+