पटना(PATNA): बिहार के पूर्व कानून मंत्री और आरजेडी एमएलसी कार्तिकेय सिंह लगातार विवादों में चल रहे हैं. जिस राजू सिंह के अपहरण मामले में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और RJD एमएलसी कार्तिकेय सिंह फ़रार हैं उस राजू सिंह ने कोर्ट में अपनी पेशी के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि जेल में कार्तिकेय सिंह के चार लोग मुझसे मिलने आए थे. उन्होंने केस कमप्रोमाइज करने को कहा, साथ ही धमकी भी दी की अगर बात नहीं मानेंगे तो आपके परिवार को दिक़्क़त हो जाएगी. राजू सिंह एक मामले में पटना के बेऊर जेल में बंद हैं और उनको पेशी के लिए पटना सिविल कोर्ट लाया गया था. अपहरण के मामले में वॉन्टेड कार्तिकेय कुमार सिंह के खिलाफ वारंट निकला हुआ है और वो कोर्ट में पेश भी नहीं हुए. इसके बावजूद उन्हें कानून मंत्री जैसे अहम पद की जिम्मेदारी दे दी गई थी. जिसके बाद सियासत बवाल मचना शुरू हो गया.
4+