दिन रात मेहनत करके बना रहे हैं वीडियो लेकिन फिर भी नहीं बढ़ रहा व्यूज और फॉलोवर्स, तो आजमाएं ये ट्रिक, वायरल हो जायेगा वीडियो


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर फेमस होना और रील बनाकर लोगों के दिल पर छा जाना ट्रेंड बन चुका है. अब ये सिर्फ शौक नहीं है बल्की कमाई का एक ऐसा जरिया बन चुका है जिसमे रातो-रात लोग वायरल होकर करोड़पति तक बन जाते है और कुछ ही दिनों में महंगी गाड़िया बांग्ला और ना जाने क्या-क्या खरीद लेते है.लेकिन अगर आपको रील्स वीडियो डालने की सही जानकारी नहीं है तो आप बस रील पर रील ही डालते रह जाएंगे और कभी भी फेमस नहीं हो पाएंगे और आपका वीडियो वायरल होते नहीं हो जाएगा.
केवल वीडियो रील पोस्ट करना ही सब कुछ नहीं
यदि आप भी रोजाना अपना कंटेंट बनाने रील्स और वीडियो बनाने में काफी ज्यादा मेहनत करते है और फिर भी फेमस नहीं हो पा रहे है.और आपका वीडियो वायरल नहीं हो रहा है तो आपको आज हम कुछ ऐसे टिप्स देने वाले है जिसके बाद आपका वीडियो काफी जल्दी तेजी से वायरल हो जाएगा.आगे आप जान सकते है कि ये टिप्स और ट्रिक्स क्या है.
एल्गोरिदम दिशानिर्देश और प्रोफाइल सेटिंग्स की जानकारी जरुरी
आपको बता दें कि सिर्फ कंटेंट अच्छा बना लेना और उसे पोस्ट कर देना ही सब कुछ नहीं होता है, बल्कि आपको अपने अकाउंट को चेक करना चाहिए कि ऐप रील्स वीडियो डालने के लिए योग्य है कि नहीं. आपको सोशल मीडिया के एल्गोरिदम दिशानिर्देश और प्रोफाइल सेटिंग्स की जानकारी नहीं है तो फिर आप कितना भी वीडियो बना लें और पोस्ट कर लें आप फेमस नहीं हो पाएंगे.कई बार सोशल मीडिया गाइडलाइंस के खिलाफ अगर आप कुछ पोस्ट कर देते है तो भी आपके वीडियो को बैन कर दिया जाता है और वह वायरल नहीं हो पाता है.वही बार-बार यदि आप कुछ ऐसा कंटेंट डाल रहे है जो सोशल मीडिया पर बैन किया गया है तो आपके अकाउंट में वॉर्निंग एनिमेशन दिया जाता है जिसको आप अपने अकाउंट में जाकर चेक कर लें.
इस वजह से वायरल नहीं हो पाता है वीडियो
अगर आपका वीडियो वायरल नहीं हो रहा है तो आपको अपने अकाउंट में जाकर चेक करना चाहिए कि कोई वॉर्निंग एलिमेंटेशन तो नहीं आ रही है अगर इस तरह का कोई भी प्रतिबंध दिखे तो इसका मतलब यह है कि आपने दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है और आपके वीडियो को आगे बढ़ने से दबाया जा रहा है. ऐसे में इसको हटाने की अपील की जाती है.जब तक आप अपने अकाउंट को साफ नहीं करेंगे, यानी सोशल मीडिया के खिलाफ और गाइडलाइन के खिलाफ पोस्ट किये गये रील्स वीडियो को डिलीट नहीं करेंगे, तब तक आपके अकाउंट को रीच नहीं मिलेगा और ना ही वायरल हो पाएगा. कई बार दूसरे के कंटेंट को कॉपी करना भी वायरल ना होने की वजह होती है.
भूलकर भी ना करें किसी की आइडिया कॉपी
अगर आप सच में फेमस होना चाहते है और अपने वीडियो को वायरल करना चाहते हैं तो आपको ओरिजिनल कंटेंट बनाना चाहिए और कुछ ऐसा फ्रेश आइडिया सोचना चाहिए जो अब तक किसी ने नहीं किया है.यदि आप भी वही कर रहे है जो लोग पहले से लोग कर चुके है या कर रहे है तो फिर आप कहीं भी दूर-दूर तक नहीं दिख पाएंगे, आपके लिए नुकसान का सौदा बन सकता है.अगर आप किसी की कॉपी करते हैं तो एआई सिस्टम इसकी पहचान करता है और कॉपी या नयापन है यह साफ दिखा देता है.यदि आपने किसी की कॉपी बनाई है तो फिर यूट्यूब इंस्टा फेसबुक आगे किसी भी यूजर को आपका वीडियो देखने के लिए रिकमेंड नहीं करता है. जिससे यहां आपका वीडियो या रील्स वायरल नहीं होता है.
ट्रेंडिंग वीडियो के गाने या डायलॉग पर वीडियो या रिल्स बनाना
आपको बता दे की इंस्टाग्राम पर अगर आप रील्स वीडियो डाल कर फेमस होना चाहते है तो ऐसा करने के लिए भी एक ट्रिक है. हमेशा आपको ट्रेंडिंग वीडियो के गाने या डायलॉग पर वीडियो या रिल्स बनाना चाहिए.वही आपको इससे संबंधित सटिक टैग भी डालना जरूरी है. जिससे ये वीडियो वायरल हो सकता है.आपको हमेशा रियल टेम्पलेंट डेटा को ऑन रखना चाहिए.ऐसा करने के लिए आपको अपने अकाउंट की प्राइवेसी में जाना है उसके बाद में म्यूसिक रीमिक्स में जाकर रियल टेम्पलेंट डेटा को ऑन करना देना है.जब यह विकल्प ऑन होता है तो इंस्टाग्राम को हिंट मिलता है, कि आप इस प्लेटफॉर्म की एक्टिव ट्रेंड फ्रेंडली क्रिएटर है, ऐसे में अकाउंट के आइडियाज को लोगों तक दिखने का मौका ज्यादा मिलता है.वही आपके फॉलोअर्स बढ़ते हैं जिससे लोग आपके वीडियो को शेयर भी कर पाते है.
4+