बड़ी खबर: डीएवी स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे


TNP DESK- लखीसराय से इस वक्त एक बड़ी खबर है. जहां डीएवी लखीसराय की एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस के अंदर सवार सभी बच्चे सही-सलामत है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
बताया जा रहा है कि आज सुबह सुबह डी ए वी लखीसराय की स्कूल बस पीरी बाजार से बच्चौ को लेकर लखीसराय जा ही रही कि कजरा पीरी बाजार मुख्य सड़क मार्ग पर खैरा महसोनी के पास बस का ड्राइवर साइड देने में अपना संतुलन खो बैठा. जिसके बाद बस एक गड्ढे में जाकर फंस गई. जिसके कारण एक बडी दुर्घटना होते होते बच गई.
4+