टीएनपी डेस्क: भारत में आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक माना जाता है. स्कूल-कॉलेज से लेकर हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती ही है. बैंक में अकाउंट खोलने से लेकर पासपोर्ट बनवाने, नौकरी या कहीं भी पहचान प्रूफ के तौर पर और सरकारी लाभ लेने के लिए भी आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. ऐसे में आधार के जरिए सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपने आधार में ये काम जरूर करवा लें.
आधार लिंक
नए साल पर केंद्र सरकार द्वारा सभी जरूरी दस्तावेजों से आधार को लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में सरकारी या वित्तीय दस्तावेज जैसे कि वोटर कार्ड और पैन कार्ड को आधार से लिंक करना जरूरी है. साथ ही बैंक अकाउंट से भी आधार लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में अगर आपने अब तक अपना आधार नंबर किसी डॉक्यूमेंट्स से नहीं लिंक करवाया है तो फिर जल्द ही करवा लें. क्योंकि, ऐसा नहीं करने पर आप कई तरह के सुविधाओं से वंचित हो सकते हैं. इसके अलावा बैंक अकाउंट से आधार लिंक नहीं होने पर आपके द्वारा किए गए ट्रांजेक्शन्स में भी दिक्कतें हो सकती हैं.
आधार वेरीफाइड नहीं है तो नहीं मिलेगा सरकारी लाभ
अगर किसी का आधार वेरीफाइड नहीं है तो उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा. आधार वेरीफाइड होने पर ही आधार धारक राशन, एलपीजी गैस, पेंशन व सभी तरह की सब्सिडी का लाभ उठा पाएंगे. ऐसे में इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूर करवा लें.
आधार कार्ड अपडेट
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी की UIDAI हर आधार कार्ड धारकों को समय पर आधार अपडेट करने की सलाह देता है. ऐसे में UIDAI की तरफ से मुफ़्त में आधार अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 जून, 2025 दी गई है. इस बीच किसी के आधार कार्ड में अगर नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर गलत दर्ज है तो वे 14 जून से पहले तक अपना आधार अपडेट करवा लें. क्योंकि, इसके बाद से आधार में गलत जानकारी होने के कारण आधार होल्डर्स को सरकारी कामों में कई परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
आधार कार्ड के लिए बायोमेट्रिक अपडेट जरूरी
साइबर स्कैम व ऑनलाइन धोखाधड़ी को देखते हुए सरकार ने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन) डेटा को अपडेट करवाना अनिवार्य कर दिया है. इस अपडेट से यह तय किया जाएगा कि आधार पर जो भी जानकारी दी गई है वह सही है. बायोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए आधार धारक आधार केंद्र जाकर करवा सकते हैं.
4+