पटना(PATNA): ट्रैफिक पुलिस और आम लोगों के बीच ट्रैफिक नियमों को लेकर नोक-झोंक तो अक्सर देखने को मिलती है. कई ऐसे भी हैं जो पुलिस पर ही धौंस जमाते हैं और बाद में फिर उन्हें पछताना भी पड़ता है. ऐसा ही कुछ बिहार के कटिहार के एक शख्स के साथ हुआ है. शख्स ने पहले पुलिस पर धौंस तो जमाया ही पर साथ में पुलिस से अपने पैर भी पड़वा लिए. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लेकिन इसका परिणाम ये हुआ कि अब वह शख्स जेल की हवा खा रहा है.
दरअसल, कटिहार के भीड़भाड़ वाले बाटा चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए एक ट्रैफिक पुलिस ड्यूटी पर तैनात था. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार शख्स ट्रैफिक तोड़ते हुए आगे बढ़ रहा था. ऐसे में जब वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस ने शख्स को रोक ट्रैफिक नियमों का पालन करने को कहा तो शख्स को पुलिस की यह बात ओसन्द नहीं आई. जिसके बाद पुलिस और शख्स के बीच बहस शुरू हो गई. दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि बात बदसलूकी और हाथापाई पर आ गई. ऐसे में पुलिस ने शख्स को एक थप्पड़ मार दिया, जिससे शख्स और भी आक्रोशित हो गया. ऐसे में शख्स पुलिस से पैर छूकर माफी मांगने की जिद्द पर अड़ गया. इस दौरान उस जगह पर मौजूद लोगों की भीड़ ने भी शख्स का साथ दे दिया. जिसके बाद स्तिथि को बिगड़ता देख पुलिस को शख्स से माफी मंगनी पड़ी. वहीं, भीड़ में मौजूद एक शख्स ने पुलिस का पैर छूकर माफी मांगते हुए का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जो अब वायरल हो गया है.
वहीं, मामला जब वरीय अधिकारियों के संज्ञान में आया तो पुलिस ने शख्स की पहचान कर उसपर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले पर जिला पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने कहा कि, इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मचारी दिन-रात मेहनत करते हैं. ऐसे में उनके साथ इस तरह का व्यवहार करना और उसे बढ़ावा देना बिल्कुल गलत है.
4+