रेलवे स्टेशन या ट्रेन में मोबाइल कर रहे हैं चार्ज, तो हो जाए सावधान वरना आपके साथ भी हो सकती है ये घटना


धनबाद(DHANBAD):यदि आप किसी रेलवे स्टेशन पर है और आपको अपने मोबाइल फोन की बैटरी चार्ज करनी है तो जरा सतर्क रहें, वरना ताक में बैठे चोर आपका मोबाइल फोन पल भर में उड़ा ले जाएंगे.एक ऐसा ही मामला धनबाद रेलवे स्टेशन से सामने आया है.जहां मोबाइल फोन की बैटरी चार्ज कर रहे एक यात्री का मोबाइल फोन पल भर में एक चोर ने गायब कर दिया और उसे भनक तक नहीं लगी.वह तो गनीमत थी कि उसके बगल में बैठा अन्य यात्री सतर्क था, जिससे मोबाइल फोन के साथ चोर भी पकड़ा गया.
मोबाइल चोरों से रहे सावधान
धनबाद रेल जंक्शन पर दो व्यक्ति जिस शख्स को पकड़ कर ले जा रहे हैं, वह कोई और नही, बल्कि मोबाइल चोर है.जो चोरी के मोबाइल फोन के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है.जिसे पीड़ित यात्री और सह यात्री पकड़ कर रेल पुलिस थाना ले जा रहें है. इस दौरान चोर ने बचने के लिए काफी हंगामा और नौटंकी भी किया.
इस तरह गायब हो जाता है फोन
धनबाद के ही बलियापुर निवासी रेल यात्री मुर्शीद अंसारी ने बताया कि शनिवार अहले सुबह वह कोलकाता जाने के लिए धनबाद रेलवे स्टेशन आया था, ट्रेन आने में थोड़ा समय था तो वह टिकट लेकर प्लेटफार्म पर अपना मोबाइल फोन चार्ज में लगा कर बैठ गया. इस दौरान उसकी जरा आंख लग गई. जिसका फायदा उठाते हुए घात लगाए चोर ने उसका मोबाइल फोन चुरा कर चलता बना. वहीं बगल में बैठा एक अन्य यात्री चोर की पूरी करतूत देख रहा था. इसके बाद उसने उस यात्री को इसके मोबाइल फोन चोरी होने की बात कही.
मोबाइल चोरी पकड़े गए युवक को लोगों ने पीटा
जिसके बाद दोनों यात्री उस चोर को ढूंढते हुए स्टेशन के बाहर एक दुकान के पास पहुंचे, जहाँ वह चोर अपना चेहरा ढक कर बैठा था. इसके बाद मुर्शीद अंसारी ने उससे अपना मोबाइल फोन छीना और उसे घसीटते हुए आरपीएफ थाने को सौंप दिया.इस दौरान कई यात्रियों ने बताया कि इस तरह की घटना में लगातार वृद्धि देखी जा रही है.ऐसे में यात्रियों को अपने सामान को लेकर काफी सतर्क रहने की जरूरत है.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
.jpeg)
4+