टीएनपी डेस्क: मीठा खाना किसे पसंद नहीं. गुलाबजामुन हो या फिर कोई भी मिठाई, चॉकलेट हो या फिर केक हर कोई इनका भरपूर आनंद लेता है. वहीं, कुछ लोग तो ऐसे हैं जो खाने में सबसे पहले मीठे को ही तवज्जो देते हैं. उन्हें मीठा खाना इतना पसंद होता है कि उन्हें कुछ मिले न मिले पर मीठा जरूर मिलना चाहिए. लेकिन वे मीठा खाने के साइड एफेक्ट्स से अनजान होते हैं. हमारे शरीर में हर तत्व की एक तय मात्रा होनी जरूरी है. अगर शरीर में किसी एक की भी मात्रा बढ़ गई तो फिर वह बहुत नुकसानदेह हो सकती है. वैसे ही इन मीठी चीजों की मात्रा हमारे शरीर में कम ही हो तो ही बेहतर है. क्योंकि, इनका अधिक सेवन हमें बीमारियों के बहुत नजदीक पहुंचा देता है.
शरीर में जितनी तय मात्रा में आयोडिन की जरूरत है उतनी ही तय मात्रा में शुगर की भी होती है. लेकिन मीठी चीजों को अधिक मात्रा में खाया जाए तो शरीर में कई गंभीर बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है. शरीर में फैट जमा होने के साथ-साथ वजन बढ़ सकता है. जिससे डायबिटीज होने का खतरा तो होता ही है, लेकिन दिल की बीमारी होने का भी खतरा बढ़ जाता है. केक, चॉकलेट, मिठाई जैसी चीजें एक बार को हमें खुश कर सकती है लेकिन धीरे-धीरे ये हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाती है.
हालांकि, कई लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि आखिर हमें कितनी मात्रा में शुगर का सेवन करना चाहिए. साथ ही अगर ज्यादा मात्रा में इसका सेवन कर रहे हैं और यह हमें नुकसान पहुंचा रहा है तो इस बात का पता समय रहते कैसे लगाया जा सकता है. आपको बता दें कि, जब हम जरूरत से ज्यादा मीठा खाने लगते हैं तो हमारा शरीर हमें सावधान करने के लिए कई तरह से वार्निंग साइन देना शुरू कर देता है. ऐसे में अगर आप भी ज्यादा मीठा खाने के शौकीन है तो आपको भी सावधान रहने और अपने शरीर में हो रहे बदलाव पर नजर रखने की जरूरत है.
ज्यादा मीठा खाने से शरीर में दिखाई देने लगते हैं ये लक्षण
नींद में गड़बड़ी: अगर आप दिनभर में अधिक मात्रा में मीठे का सेवन करते हैं तो आपकी नींद पर इसका खास प्रभाव पड़ता है. आपको आपकी स्लीपिंग पैटर्न में काफी बदलाव देखने को मिलेगा.
सुस्ती और थकान: ज्यादा मीठा खाने से आपको दिनभर थकान और सुस्ती महसूस होते रहेगी.
मोटापे की समस्या: ज्यादा मीठा खाने से शरीर में ग्लूकोज के लेवल में कमी होने लगती है. जिससे आपको भूख अधिक लगेगी और अधिक खाना खाने से आपके वजन में बढ़ोत्तरी होने लगेगी.
सिरदर्द: अगर आप सिर दर्द से हमेशा परेशान रह रहे हैं तो इसकि एक वजह शुगर की अधिक मात्रा भी हो सकती है.
स्किन प्रॉब्लमस: ज्यादा मीठा खाने से आपके चेहरे पर पिंप्लस और दाग-धब्बे होने लगेंगे.
इन बीमारियों का होता है खतरा
डायबिटीज: बॉडी शुगर लेवल बढ़ने से ब्लड शुगर का लेवल तेजी से बढ़ने लगता है और डायबिटीज की बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है.
दिल की बीमारी का खतरा: ज्यादा मीठा खाने से ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल और दिल की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है.
मूड स्विंग्स का खतरा: ज्यादा मीठा खाने का बुरा प्रभाव हमारे मूड पर भी पड़ता है. चिड़चिड़ापन, स्ट्रेस और एंग्जायटी का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही अल्जाइमर भी हो सकता है.
दांतों के लिए नुकसानदायक: ज्यादा मीठा खाने से दांतों में कैविटी, सड़न और दर्द की समस्या होने लगती है.
4+