टीएनपी डेस्क(TNP DESK):फ्रिज एक जरुरी चीज है जो ज्यादातर घरों में पाई जाती है. इसके बिना किचन का काम काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है, क्योंकि इसमे स्टोर किए जाने पर किचन के कच्चे सामान सब्जी, फल या अन्य कच्ची सामग्री खराब नहीं होती और लम्बे समय तक चलती है, लेकिन जब इसका ध्यान अच्छे से नहीं रखा जाता है, तो यह बार-बार खराब होता रहता है. अगर आप इसका ख्याल रखेंगे तो लंबे समय तक बिना किसी रिपेयरिंग के चलता रहेगा और आपका किचन का काम बहुत ही आसानी से होता रहेगा, लेकिन अगर आप इसका ख्याल रखने के तरीकों को नहीं जानते हैं तो इसको जान लेना काफी ज्यादा जरूरी है.
इस तरह आप फ्रिज को बार बार खराब होने से बचा सकते है
फ्रिज के बिना किचन का काम महिलाओं के लिए काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है. ऐसे में सब्जियां फल खराब होने लगते हैं, इसलिए अगर आप भी अपने फ्रिज को लंबे समय तक खराब होने से बचाना चाहते हैं आपको हम कुछ आसान से टिप्स बतायेंगे जिसको फॉलो करके आप अपने फ्रिज को लंबे समय तक बिना खराब हुए इस्तेमाल कर सकते है.
फ्रिज के दरवाजे लगी रबर सील को जरूर करें चेक
यदि आप फ्रिज को इस्तेमाल कर रहे हैं और इसके देखभाल के बारे में नहीं जानते है तो आपको सबसे पहले कुछ टिप्स फॉलो करने पड़ेगे, जिसमे सबसे पहले साल में एक बार आपको दरवाजे लगी रबर सील को एक बार जरूर चेक कर लें, अगर यह ढीली हो गई है या कहीं से फट गई है तो इसे बदलकर नया लगवा लें.यदि आप इसको नहीं बदलेंगे, तो इसके कंप्रेशन पर लोड बढ़ने से फ्रिज ठंडा नहीं करता है.
कंडेनसर कॉइल्स को करें साफ
इसके साथ ही फ्रिज के पीछे लगे कंडेनसर कॉइल्स को साल में एक दो बार जरूर साफ करना चाहिए क्योंकि कंडेनसर कॉइल्स और फैन पर धूल जमने से कंडेनसर अच्छे से काम नहीं करता है, जिससे फ्रिज ठंडा भी नहीं करता है, यदि इसकी सफाई होती रहेगी, तो फ्रिज खराब हाने का जोखिम भी कम रहेगा.
वेंट्स को करें साफ
वहीं फ्रीजर में वेंट्स ब्लॉकेज होने की वजह से भी फ्रिज कूलिंग नहीं करता है.इस समस्या से बचने के लिए आपको वेंट्स को हमेशा साफ करते रहना चाहिए, इससे फ्रिजर में वेंटिलेशन की परेशानी नहीं आती है, और बिजली की बचत होती है.
4+