टीएनपीडेस्क(TNPDESK): सरकार की ओर से 50 वर्ष से अधिक बुज़ुर्गों को विद्धा पेंशन का लाभ दिया जा रहा है. लेकिन, कई ऐसे बुज़ुर्ग हैं जो इस पेंशन का लाभ पाने के लिए सरकारी दफ्तरों में चक्कर लगाते रह जाते हैं, लेकिन फिर भी कई लोगों के आवेदन स्वीकार भी किए जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी बिना किसी परेशानी के साथ इस योजना से जुड़ना चाहते हैं तो, इस तरह घर बैठे वृद्धा पेंशन का लाभ ले सकते हैं. तो आईए जानते है वृद्धा पेंशन योजना फॉर्म से जुड़ी हर जानकारी.
सबसे पहले जानते है कि योजना के लिए फॉर्म फरने के लिए आपके पास कौन-कौन सी डिटेल्स होनी चाहिए
पहला - वृद्धा पेंशन का लाभ पाने के लिए आपकी आयु 50 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए
दूसरा - आपका स्थायी निवासी झारखंड होना चाहिए
तीसरा - आपकी वार्षिक घरेलू आय एक निश्चित सीमा से कम होनी चाहिए साथ ही अगर आप किसी अन्य सरकारी पेंशन से जुड़े हुए है तो यह योजना आपके लिए नहीं है.
आईए जानते हैं कैसे करें आसानी से वृद्धा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन - वृद्धा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आप झारखंड सरकार के समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक https://jharsewa.jharkhand.gov.in/ वेबसाइट पर जाएँ. जिसके बाद वहां पोर्टल पर सभी विवरणों के साथ एक नया खाता बनाकर अपना नाम रजिस्टर कर ले. इन सबके बाद आवेदन पत्र भरें जहां आपको सारी सटीक जानकारी देनी होगी. साथ ही योजना से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट पर आवश्यक दस्तावेज़ भी अपलोड करें. ऑनलाइन आवेदन की सारी प्रक्रिया होते ही आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा कर दे.
ऑफ़लाइन आवेदन - अपनी नजदीकी ब्लॉक या तहसील में जाकर एक आवेदन फॉर्म पत्र प्राप्त कर फॉर्म को सही तरीके से भरें.
जहां आवेदन पत्र में सभी आवश्यक दस्तावेज़ को ध्यान से भरें. इन सब के बाद प्रक्रिया पूरी होते ही फॉर्म और दस्तावेज़ को कार्यालय में जा कर जमा करें.
4+