टीएनपी डेस्क: सोशल मीडिया पर रील बनाने का कीड़ा आजकल हर किसी को काट रहा है. रील का यह नशा इतना चढ़ा हुआ है कि लोग फेमस होने के लिए कुछ भी कर रहे हैं. कोई खतरनाक स्टंट कर अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं तो कोई खुद का मजाक बना रहा है. आपने सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो देखे होंगे. जिसे देख कर या तो आप हंसते-हंसते पागल हो जाए या फिर अपना सिर ही पकड़ लें. ऐसा ही कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक आंटी रील बनाने के लिए बीच सड़क में जान को खतरे में डाल रही है.
आंटी ने सड़क के बीच में बनाई रील
सोशल मीडिया पर एक आंटी का रील बनाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आप यही सोचेंगे कि भाई ऐसी भी क्या रील की दीवानगी. इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आंटी सड़क के बीचों-बीच एक कुर्सी रखती हैं और फिर उसके ऊपर एक और छोटी सी कुर्सी रखती हैं. इसके बाद कुर्सी पर समान रख कर अपने फोन को सेट करती हैं और फिर कैमरा ऑन कर बीच सड़क में ही डांस का रील बनाने लगती हैं. आंटी के इस रील बनाने के चक्कर में सड़क पर जाम लग गया. लेकिन फिर भी आंटी नहीं रुकी और रील बनाना जारी रखा. इस दौरान सड़क पर मौजूद एक शख्स ने आंटी के इस करामात को रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया.
अरे कोई इस #instagram पर बैन लगवाओ...
— 𝐒𝐚𝐫𝐢𝐤𝐚 𝐓𝐲𝐚𝐠𝐢 (@sarikatyagi97) December 27, 2024
इसके चक्कर में.. लोगों का मानसिक संतुलन बिगड़ता ही जा रहा है!!😒 pic.twitter.com/KSfq7Ep89j
रील ने इंसान को घनचक्कर बना दिया
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @sarikatyagi97 नाम की यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट किया है. इस वीडियो के कैप्शन में यूजर ने लिखा है कि, 'अरे कोई इस इंस्टाग्राम पर बैन लगवाओ, इसके चक्कर में लोगों का मानसिक संतुलन बिगड़ता ही जा रहा है.' वहीं, इस वीडियो को शेयर करते ही 64 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को देखकर यूजर्स जमकर आंटी की क्लास लगा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है कि, ‘लगता आंटी का मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है.’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया है कि, ‘शायद आंटी पागल है.’ तीसरे यूजर ने कमेंट किया है कि, ‘रील ने इंसान को घनचक्कर बना दिया है.’
4+