टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन के प्यार की कहानी हर दिन किसी न किसी रूप में ताजा बनाकर परोसी जा रही है. इधर पाकिस्तान गई अंजू का भी मामला चल रहा है. अंजू के परिवार वालों ने उससे रिश्ता खत्म करने की घोषणा की है.
जानिए अंजू के घर का क्या हाल है
फेसबुक के माध्यम से भारत की अंजू और पाकिस्तान के नसरुल्लाह प्यार में पड़ गए. नसरुल्लाह के प्यार का पारा कितना चढ़ा है यह तो पता नहीं,लेकिन अंजू की हालत को सभी लोग समझ समझ सकते हैं कि वह भारत छोड़कर पाकिस्तान चली गई. यानी प्यार में वह इतनी दीवानी हो गई कि सरहद पार कर अपने कथित प्रेमी से मिलने चली गई. दूसरा देश जाना कोई गलत बात नहीं लेकिन वह देश जिससे हमारे रिश्ते कभी अच्छे नहीं रहे. इस संबंध में उसने अपने परिवार वालों को भी कुछ खास नहीं बताया.
क्या कहते हैं अंजू के गमगीन पिता
साफ है कि अंजू ने अच्छा नहीं किया. यह सच है कि प्यार को किसी भौगोलिक सीमा रेखा में नहीं बांधा जा सकता लेकिन भविष्य की चिंता तो हर व्यक्ति को होनी ही चाहिए. कोई भी कदम सोच समझकर उठाना चाहिए. अंजू का पूरा परिवार इसे हादसा समझ रहा है. पूरा गमगीन है. अंजू राजस्थान के रहने वाली है.वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं.
अंजू के पिता ने कहा कि जिस दिन वह भारत छोड़कर पाकिस्तान चली गई,उसी समय से उसका रिश्ता खत्म हो गया. अब उसका हमारे परिवार से कोई रिश्ता नहीं रहा. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पिता गया प्रसाद ने साफ कहा कि जब वह हमारे देश से चली गई हो उसी दिन से वह मेरी बेटी नहीं रही. पाकिस्तान से उसकी बेटी का फोन आ रहा है लेकिन वह क्या कर सकते हैं. घर के अन्य सदस्य और रिश्तेदार सभी नाखुश हैं. अंजू के पति की स्थिति सांप छछूंदर जैसी हो गई है. उसने अंजू से कहा कि वह कब भारत लौटेगी. इधर कहानी में भी थोड़ा ट्विस्ट आ रहा है.नसरुल्ला ने पहले कहा था कि अंजू से उसकी सिर्फ दोस्ती है. प्यार-व्यार जैसी कोई चीज नहीं. लेकिन बाद में उसने पलटी मारते हुए कहा कि अगर अंजू निकाह करना चाहती है तो वह इसके लिए तैयार है.वह उसके दो बच्चों को भी अपनाने के लिए तैयार है. भारत में भी आकर वह रह सकता है. अंजू का वीजा 20 अगस्त को समाप्त हो रहा है. स्थानीय पुलिस के अनुसार उसे 20 अगस्त के बाद पाकिस्तान छोड़ना होगा.
4+