टीएनपी डेस्क (TND DESK):- अगर आप बीयर पीने के शौकिन है तो जरा संभल कर पीजिएगा . पीने से पहले बीयर की एक्सपायरी डेट जरुर देख ले. झारखंड में बड़े पैमाने पर एक्सपायरी बीयर बिक रही है. इस संबंध में बड़ी शिकायते सामने आ रही है. दरअसल, बीयर के ऐसे कई ब्रांड है, जिसके बोतल व केन पर मैन्युफैक्चरिंग की तारीख पिछले साल की है.
नकली शराब बेचने का खुलासा
रांची के रातू थाना इलाके के दलादली स्थित सरकारी शराब की लाइसेंसी दुकान में नकली शराब बेची जा रही थी . जब इसका वीडियों वायरल हुआ. तो उत्पाद विभाग हरकत में आया और आरोपियों को गिरफ्तार किया . शराब की बिक्री के दौरान राज्य में एमआरपी यानि शराब की वास्तिवक मूल्य से ज्यादा पैसे ले रहे हैं. इसकी भी शिकायते खूब मिल रही है . शारब के दुकानदार दस से चालिस रुपया अधिक ग्राहकों से वसूल रहें हैं. इसमें बीयर पर दस, व्हिस्की के क्वार्टर पर दस, हॉफ पर 20 और फुल पर 40 रुपया अधिक लिया जा रहा है . इसका एमआरपी से अधिक मूल्य पर शराब की बिक्री का लगातार विरोध हो रहा है.
मारपीट तक की नौबत
दुकानदारों का एक्सपायरी बीयर बेचना औऱ एमआरपी से ज्यादा पैसा वसूलने से ग्राहकों में काफी गुस्सा भी देखने को मिला है . वे दुकानदारों से मारपीट भी करने से नहीं कतरताते हैं. कुछ दिन पहले ही धुर्वा में सरकारी शराब की दुकान पर एमआरपी से ज्यादा कीमत लेने के विरोध में दुकानदार औऱ ग्राहक के बीच जमकर मारपीट हो चुकी है
ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम
राज्य में नकली शराब की बिक्री पर लगाम लगाने के लिए ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम को लाया गया था. इसका मकसद था कि शराब मैनुफैक्चरिंग से लेकर गोदाम व गोदाम से खुदरा शराब दुकानों तक क्यूआर स्कैनिंग के बाद ही शराब पहुंचेगी.
4+