टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आजकल हेल्थ इंश्योरेंस यानी स्वास्थ्य बीमा बहुत ज्यादा जरूरी है. अनचाहे इलाज के खर्चे से बचने के लिए कई लोग हेल्थ इंश्योरेंस लेकर चलते हैं. लेकिन हेल्थ इंश्योरेंस लेना हर किसी के बस की बात नहीं. कई लोगों के पास इतने पैसे नहीं होते कि वे भविष्य के लिए इतने महंगे हेल्थ इंश्योरेंस ले सकें. ऐसे में जो स्वास्थ्य बीमा नहीं ले पाते हैं उनके लिए भारत सरकार है. भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई है. जिसके तहत गरीब लोगों को स्वास्थ्य से जुड़े लाभ मुहैया कराए जा रहे हैं. इस योजना में लाभार्थी 5 लाख रुपए तक का मुफ़्त इलाज इस योजना में शामिल किसी भी अस्पताल प्राइवेट या सरकारी में करवा सकते हैं.
इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों को एक कार्ड बनवाना पड़ता है. योजना के तहत आने वाले अस्पताल में लाभार्थियों को इस कार्ड को दिखाना पड़ता है. जिसके बाद ही लाभार्थी मुफ़्त इलाज करवा सकते हैं. ऐसे में इस कार्ड को संभाल कर रखना बेहद जरूरी है. हालांकि, कई ऐसी स्थिति होती है कि लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड खो देते हैं या फिर उनका कार्ड फट जाता है. जिस वजह से उनके मन में ऐसे सवाल आने लगते हैं कि आखिर अब वह इलाज कैसे करवाएंगे. लेकिन, आपको बता दें कि अगर आपका आयुष्मान कार्ड खो जाए या फिर गलती से फट जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप आयुष्मान कार्ड का फिर भी लाभ उठा सकते हैं. आप इन आसान तरीकों से अस्पताल में मुफ़्त इलाज का फायदा उठा सकते हैं.
आयुष्मान कार्ड खो जाने पर ऐसे करवा सकते हैं मुफ़्त इलाज
आयुष्मान कार्ड खो जाने या फट जाने पर आप आसानी से अस्पताल में इलाज करवा सकते हैं. इस योजना के तहत सूची में शामिल हर अस्पताल में आयुष्मान मित्र हेल्प डेस्क होती है. मित्र डेस्क पर जाकर आपको बस बताना है कि आपका आयुष्मान कार्ड फट या खो गया है. जिसके बाद हेल्प डेस्क पर मौजूद ऑपरेटर आपसे आपका आयुष्मान कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पूछेगा. मोबाइल नंबर से वह आपकी पहचान वेरीफाई करेगा और वेरीफाई होते ही आप मुफ़्त इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.
यहां कर सकते हैं शिकायत
अगर अस्पताल में मौजूद हेल्प डेस्क आपकी सहायता करने या आपको मुफ़्त इलाज देने से मना कर दे तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए आपको
14555 नंबर पर कॉल करना होगा और अपनी शिकायत दर्ज करानी होगी.
अगर कॉल पर आपकी शिकायत का तुरंत समाधान नहीं किया जा रहा है तो आप आयुष्मान के आधिकारिक वेबसाइट https://cgrms.pmjay.gov.in/GRMS/loginnew.htm पर भी इसकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
4+