टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश में आतंकवाद से भी खतरनाक अब नक्सलवाद होता जा रहा है. हर दिन देश के अंदर ही जवान शहीद हो रहे है. खासकर छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिसा और बंगाल निशाने पर है. हर दिन सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होती है. इसमें सुरक्षा बलों को नुकसान होता है. अपनी देश के अंदर अपने की जान लेने को उग्रवादी उतारू है. आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट में 10 डीआरजी जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए.
IED ब्लास्ट, 10 डीआरजी जवान और 1 ड्राइवर शहीद
बताया जा रहा है कि दंतेवाडा के अरनपुर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल अभियान पर निकले हुए थे. इसी दौरान घात लगाकर नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया. आसपास IED बिछा दिया. जिससे सुरक्षा बलों को और नुकसान हुआ है. घटना के बाद पीछे से सपोर्टिंग टीम मौके पर पहुंच गई. साथ ही पूरे इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है.
गृह मंत्री अमित शाह ने हर सम्भव मदद का दिलाया भरोसा
वहीं इस घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल से बातचीत कर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया है. उन्होंने किसी भी कीमत पर नक्सलियों को ढूंढकर मारने का आदेश दिया हैं.
4+