रांची(RANCHI)-बन्ना प्रकरण के चलते राज्य में जारी सियासी हलचल के बीच मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के सामने कांग्रेस की ओर से उपवास कार्यक्रम रखा गया है. जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत सभी पार्टी पदाधिकारी और विधायक आज उपवास पर बैठे हैं.
पार्टी का कार्यक्रम नहीं होकर, जनता की आवाज जय भारत सत्याग्रह
इस अवसर पर मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि यह कोई पार्टी का कार्यक्रम नहीं होकर, जनता की आवाज है, जब देश में जनता की गाढ़ी कमाई को चुनिंदा कंपनियों को सौंपा जा रहा है, सदन में जनता के दुख दर्द और देश की संपदा की इस लूट के बाबत बोलने का अवसर नहीं दिया जा रहा है, तब हमारे पास सड़क ही एकमात्र रास्ता बचता है, जहां हम जन समस्याओं और मोदी सरकार के द्वारा जारी लूट को उजागर करेंगे. आज देश में बेरोजगारी और मंहगाई अपने चरम है, लेकिन इसकी आवाज उठाने की सजा सदन की सदस्यता खत्म कर दी जा रही है, मोदी सरकार अपनी निरकुंशता की सारी सीमा को लांघ गयी है, यह पूर्ण रुप से तानाशाह बन चुकी है.
अडाणी-मोदी गठजोड़ को सामने लाने का दावा
यहां बता दें कि मोदी सरनेम मामले में दो वर्ष की सजा के बाद राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म कर दी गयी थी, जिसके बाद कांग्रेस की ओर से पूरे देश में जय भारत सत्याग्रह यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के बहाने काग्रेंस की कोशिश अडाणी-मोदी गठजोड़ को सामने लाने की है, कांग्रेस का दावा है कि पीएम मोदी के द्वारा अडाणी के साथ मिलकर देश की परिसंपत्तियों को लूटा जा रहा है, कुछ चुनिंदा कंपनियों को देश की सारी संपदा सौंपी जा रही है. उनका दावा है कि मोदी अडाणी के इस गठजोड़ को सामने लाने की सजा राहुल गांधी को मिली है, क्योंकि मोदी सरकार को राहुल गांधी का सदन में रहने में खतरा महसूस हो रहा था, जिस प्रकार से राहुल गांधी के द्वारा मोदी की सरकार की नीतियों पर हमला किया जा रहा था, उसकी सच्चाई को सामने लाया जा रहा था, उससे मोदी सरकार भयभीत थी और इसकी परिणति राहुल गांधी की सदस्यता निरस्त करने के साथ हुई.
4+