टीएनपी डेस्क(TNP DESK): यह खबर आपके लिए बड़ा महत्वपूर्ण है. अगर आपका पैसा या आपके परिजनों का पैसा बैंक में पड़ा हुआ है तो इसे जरूर पढ़ना चाहिए. बेहद जरूरी है कि आप उसके बारे में जानकारी रखें. दरअसल, देश के कई बैंकों में हजारों करोड़ रुपये लावारिस रूप में पड़े हैं. उनका कोई क्लेम लेने नहीं आ रहा है. यह भारी-भरकम रकम 35 हजार करोड़ रुपए की है. इसको लेकर बैंकों में अक्सर एकाउंटिंग होती रहती है.
4.5 हजार करोड़ से अधिक की राशि लावारिस तरीके से बैंक में पड़ी है
इधर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अनक्लेम्ड अमाउंट के संबंध में एक बड़ा निर्णय लिया है. एक सेंट्रलाइज्ड वेब पोर्टल तैयार कर उसमें यह सुविधा दी गई है कि जिन का भी पैसा लावारिस तरीके से बैंक में पड़ा है. वह पोर्टल के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं. सबसे अधिक पैसा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जमा है. लगभग 4.5 हजार करोड़ से अधिक की राशि लावारिस तरीके से बैंक में पड़ी है. सभी बैंकों ने अपने यहां पड़े लावारिस पैसों को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पास ट्रांसफर कर दिया है. अब इन पैसों को निकालने के लिए संबंधित ग्राहक को केवाईसी करा कर सेंट्रलाइज वेब पोर्टल पर एक्सेस करना होगा यानी आवेदन करना होगा तभी यह पैसा उन्हें मिल पाएगा.
4+