रांची (RANCHI ) गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट को घोषित किया आतंकवादी संगठन. पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) एक आतंकवादी संगठन है और यह जम्मू-कश्मीर में सक्रिय है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा है. PAFF ने बीते साल जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक सैन्य शिविर पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें चार सैनिक मारे गए थे.इससे पहले गृह मंत्रालय ने गुरुवार को द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसपर प्रतिबंध लगाया है
टीआरएफ आतंकी संगठन का गठन 2019 में हुआ था. गृह मंत्रालय के मुताबिक यह संगठन युवाओं की ऑनलाइन भर्ती कर उन्हें आतंकी गतिविधियों में शामिल करवा रहा था. टीआरएफ सीमा पार से घुसपैठ और हथियारों और ड्रग्स की तस्करी में शामिल है. गृह मंत्रालय ने कहा कि आतंकवादी संगठन जम्मू-कश्मीर के लोगों को सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ भड़का रहा था.
4+