दो दिवसीय बिहार दौरे पर पूर्णिया पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, मखाने का माला पहनाकर किया गया स्वागत
.jpg&w=2048&q=75)
.jpg&w=2048&q=75)
पूर्णिया(PURNIYA): केन्द्रीय गृह मंत्री आज अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर पूर्णिया पहुंचे. बिहार आगमन को लेकर बीजेपी की ओर से जोरदार तैयारी की गई है. कार्यकर्ताओं के साथ ही लोगों में भी शाह को देखने के लिए भारी उत्साह है.पूर्णिया में सजाए गए मंच पर पहुंचते ही अमित शाह ने शंखनाद किया. मखाने की माला पहनाकर गृह मंत्री का स्वागत किया गया. वे सेना के विशेष विमान से पूर्णिया पहुंचे हैं. अमित शाह के साथ मंच पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ कई नेता मौजूद हैं. सभी ने मिलकर अमित शाह का जोरदार स्वागत किया.
डेढ़ लाख लोगों के पहुंचने का बीजेपी का दावा
अमित शाह की सभा में डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने का बीजेपी ने दावा किया है. लोग अमित शाह और नरेन्द्र मोदी का मुखौटा लगाकर सभा में पहुंचे. इसके साथ ही सभा में काले कपड़े पहनकर आने पर बैन लगाया गया है. अमित शाह के पहुँचने के कुछ देर पहले दो गुटों में झड़प भी हुई, जिसे बाद में समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया. अमित शाह के दौरे को लेकर भी राजनीति गर्म है. एक ओर बीजेपी की तैयारी पूरे सीमांचल में अपने पैर मजबूत करने की है. तो वहीं दूसरी ओर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अमित शाह से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है.
4+